बीजेपी सासंद सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार को नॉन परफॉर्मिग एसेट (एनपीए) बकाएदारों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. दरअसल, सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए उद्योगपति गौतम अडानी को सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा नॉन परफॉर्मिग एसेट (एनपीए) बकाएदार बताया है.
नई दिल्ली: बीजेपी सासंद सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार को नॉन परफॉर्मिग एसेट (एनपीए) बकाएदारों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. दरअसल, सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए उद्योगपति गौतम अडानी को सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा नॉन परफॉर्मिग एसेट (एनपीए) बकाएदार बताया है. इसके साथ ही स्वामी ने ट्वीट में कहा है कि गौतम अडानी की जवाबदेही होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो स्वामी ऋण वसूली के लिए गौतम अडानी के खिलाफ अदालत में जनहित याचिका दायर करेंगे.
गौरतलब है कि भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए बताया कि गौतम अडानी सार्वजनिक क्षेत्र में सबसे बड़े एनपीए बकाएदार हैं. आगे उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सके लिए उनकी जिम्मेदारी तय की जाए. ऐसा न होने पर जनहित याचिका दायर की जाएगी. आपको बता दें कि उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनियों पर हजारों करोड़ रुपए के बैंक कर्जों का आरोप है. जिसमें रीयल एस्टेट, विद्युत संयंत्र एवं वितरण और कई अन्य वस्तुएं भी शामिल हैं.
ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2017 तक ‘अडानी पॉवर’ पर कुल 47,609.43 करोड़, ‘अडानी ट्रांसमिशन’ पर 8,356.07 करोड़, ‘अडानी एंट’ पर 22,424.44 करोड़ और ‘अडानी पोर्ट्स’ पर 20,791.15 करोड़ का ऋण था. वहीं फोर्ब्स के अनुसार, 2017 में अडानी और उनके परिवार की कुल अनुमानित संपत्ति 11 अरब डॉलर थी. इसके साथ ही वे भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में दसवें स्थान पर थे. आपको बता दें कि गौतम अडानी एक भारतीय उद्यमी और स्वयं निर्मित अरबपति हैं जो कि अडानी समूह के अध्यक्ष हैं.
लोकसभा में पीएम ने कहा, जनता को पता चलना चाहिए कि NPA कांग्रेस का पाप है
BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने लेनिन को बताया आतंकवादी कहा- भारत में नहीं होनी चाहिए इसकी मूर्ति