भारतीय हॉकी टीम रियो ओलंपिक पहुंच चुकी है लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि टीम को सुविधा के नाम पर सिर्फ बीन बैग दिए गए हैं. इसे लेकर कोच ने ओलंपिक गेम्स के लिए शेफ द मिशन(चीफ) राकेश गुप्ता को लेटर लिखा है.
ब्राजील. भारतीय हॉकी टीम रियो ओलंपिक पहुंच चुकी है लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि टीम को सुविधा के नाम पर सिर्फ ‘बीन बैग’ दिए गए हैं. इसे लेकर कोच ने ओलंपिक गेम्स के लिए शेफ द मिशन(चीफ) राकेश गुप्ता को लेटर लिखा है.
उनका दावा है कि खिलाड़ियों को जिस रुम में ठहराया गया है वहां फर्नीचर के नाम पर उन्हें सिर्फ ‘बीन बैग’ दिए गए हैं. बता दें कि जिस रुम में टीम को ठहराया गया है न उसमें कोई फर्नीचर, टीवी, सोफा या यह कहे सुविधा के कोई साधन नहीं है.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
रियो में भारतीय हॉकी टीम को जिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उसकी फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट हो गई हैं. यह तेजी से वायरल हो रही है.
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया का पहला मुकाबला आयरलैंड के साथ होगा. उसके बाद 8 अगस्त को जर्मनी से टक्कर होगी. 9 अगस्त को अर्जेंटीना से भिड़ंत होगी. 11 अगस्त को टीम नीदरलैंड्स को चुनौती देगी.जबकि ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 12 अगस्त को कनाडा से होगा.
बता दें कि ओलंपिक इतिहास में 8 गोल्ड समेत 11 मेडल जीत चुकी है भारतीय हॉकी टीम.