नई दिल्ली. संसद की लाइव स्ट्रीमिंग अपने फेसबुक पेज पर अपलोड करने के बाद से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. ताजा मामले में कुछ सांसदों ने भगवंत मान को नशा मुक्ति केंद्र भेजने की मांग की है.
सांसदों का कहना है कि भगवंत मान को संसद की कार्यवाही में शामिल करने से पहले नशा मुक्ति केंद्र भेजा जाए. फिलहाल भगवंत मान को लाइव स्ट्रीमिंग करने की वजह से संसद की कार्यवाही से बाहर रखा जा रहा है.
भगवंत मान को नशामुक्ति केंद्र भेजने की मांग करने वालों में बीजेपी सांसद महेश गिरी, अकाली दल के सांसद चंदू माजरा के अलावा खुद आम आदमी पार्टी से टिकट लेकर संसद पहुंचे हरिंदर खालसा भी शामिल हैं. बता दें कि अगले साल 2017 में पंजाब विधानसभा चुनाव भी होने हैं. पंजाब में तेजी से पकड़ बना रही आम आदमी पार्टी के लिए यह मुद्दा फिलहाल गले में फंसी हड्डी के सामान हो गया है.
बता दें कि भगवंत मान संसद की सुरक्षा को दाव पर लगाने के मामले में कड़ी आलोचना का सामना कर रहे हैं. उन्हें विशेषाधिकार हनन मामले में जांच का भी सामना करना पड़ रहा है. हालांकि इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी का कहना है कि पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तानी जांच दल को भारतीय हवाई अड्डे में घुमाते वक्त किसी ने सुरक्षा व्यवस्था की सुध क्यों नहीं ली.