Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: जानिए कौनसे ग्रह बनते हैं आपके मोटापे और दुबलेपन का कारण

फैमिली गुरु: जानिए कौनसे ग्रह बनते हैं आपके मोटापे और दुबलेपन का कारण

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने मोटापे से परेशान लोगों को इसके उपाय बताए हैं. जय मदान ने बताया कि अगर आप अधिक मोटे या पतले हैं तो इसके पीछे अपके ग्रह वजह हो सकते हैं.

Advertisement
फैमिली गुरु
  • March 6, 2018 8:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. मोटापे से बहुत लोग परेशान रहते हैं तो कुछ अपने ज्यादा पतले होने से भी परेशान हैं. अब सवाल उठता है ऐसा क्यों होता है… ऐसा होता है आपकी लापरवाही, बीमारी, उल्टी डॉयट और ग्रहों की वजह से. ऐसे में जो भी लोग मोटापे से परेशान है उनके लिए फैमिली गुरु में जय मदान ने उपाय बताए हैं. वैसे तो गुरु ग्रह बृहस्पति को मोटापे का कारण माना जाता है लेकिन कुछ हालात में चंद्रमा और शुक्र भी आपके मोटापे की वजह बन सकते हैं. मंगल, शनि, राहू और केतु के प्रभाव से छरहरे और पतले रहते हैं. जिन लोगों का चन्द्रमा स्ट्रांग होता है, वो जन्म से गोल-मटोल होते हैं. लेकिन समय के साथ-साथ इनका शारीरिक विकास सही तरीके से नहीं होता.

आपका शरीर कैसे बढ़ेगा ये आपकी कुंडली में काफी हद तक तय हो जाता है और ज्योतिष के मुताबिक चंद्रमा, शुक्र और बृहस्पति ये तीनों ग्रह ऐसे हैं जो शरीर में फैट को कंट्रोल करते हैं. ये फैट ही तो आपके मोटापे की वजह बनती हैं. वात, पित और कफ की बीमारियां भी इन्ही ग्रहों से होती हैं और आपको शरीर का जो विकास होता है तो बैलेंस बिगड़ जाता है जिससे क्या होता है या तो आप बहुत मोटे हो जाते हैं या बहुत पतले हो जाते हैं.

आपकी राशि और मोटापा

राशियों की बात की जाये तो मोटापे की समस्या वैसे तो हर राशि में होती है लेकिन कुछ राशियों में ये समस्या ज्यादा होती है वो राशिया हैं मेष, वृष, मकर, कर्क, वृश्चिक, तुला और मीन. आपकी जन्म कुंडली के मुतबाकि मोटापा घटता और बढ़ता रहता है। लग्न में जलीय राशि जैसे कर्क, वृश्चिक, मकर, मीन हों या फिर इन राशियों के स्वामी लग्न में शुभ हो तो ये भी आपके मोटापे की वजह बन सकता है।  

इसके अलावा अगर आपकी कुंडली में चंद्रग्रहण हो तो भी ज्यादा मोटापा हो सकता है या फिर आप पतले हो सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि जिनका भी जन्म पूर्णिमा के दिन होता है वो भी अक्सर मोटे होते हैं. जबकि अमावस्या के दिन जिनका जन्म होता है वो ज्यादातर पतले होते हैं. शादी के बाद अगर चंद्रमा, शुक्र और बृहस्पति मजबूत हों तो मोटापा होता है अगर शुक्र कमजोर हो तो शादी के बाद कमजोरी आती है. राहु भी अक्सर पतलेपन की वजह होती है. लेकिन साथ में बृहस्पति हों तो मोटापा भी आ सकता है. अब आप कंफ्यूज हो सकते हैं. क्योंकि ये सब ज्योतिष की जानकारी है. लेकिन आपको बताना इसिलए जरुरी होता है ताकि आप ज्योतिष को समझे और उसका अपनी जिंदगी पर पड़ने वाला प्रभाव भी समझे.

फैमिली गुरु: जानिए क्या है पारद शिवलिंग का महत्व जो बढ़ाएगा कारोबार

फैमिली गुरु: शनि ढैया या साढ़ेसाती से हैं परेशान तो करें ये महाउपाय

फैमिली गुरु : घर में लाना है सुख समृद्धि तो होलिका दहन की राख को घर ला कर करें ये काम

 

Tags

Advertisement