नई दिल्ली. दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपने पर लगे आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा कि पीएम मोदी के इशारे पर मुझ पर एफआईआर हुई है. सुरेंद्र का आरोप है कि उनके खिलाफ लगातार साजिश की जा रही है, क्योंकि उन्होंने एनडीएमसी में भ्रष्टाचार का मामला उठाया था और एमएम खान की हत्या में बीजेपी नेता के शामिल होने की बात कही थी. अब वही करण सिंह तंवर उन्हें फर्जी डिग्री के मामले में फंसाने के लिए पीछे पड़े हुए हैं.
कमांडो ने अपनी सफाई में कहा कि उनकी डिग्री असली और नियम के अनुसार ली गई है. जो आरटीआई दिखाई जा रही है, वो सिक्किम यूनिवर्सिटी की है, जहां से उन्होंने कभी कोई कोर्स किया ही नहीं, बल्कि उन्होंने सिक्किम इल्म यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री ली है.
विधायक ने तथ्यों को छुपाकर उन्हें और पार्टी को बदनाम करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने इस घटना को आम आदमी पार्टी के विधायकों की लगातार हो रही गिरफ्तारी से भी जोड़ा और इसे भी उसी साजिश का हिस्सा बताया. सुरेंद्र कमांडो पर कैंट के ही पूर्व विधायक करण सिंह तंवर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने 420 धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.