Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • टोल प्लाजा पर आउट ऑफ कंट्रोल हुई लॉरी, वीडियो में देखें कैसे SUV को मारी जोरदार टक्कर

टोल प्लाजा पर आउट ऑफ कंट्रोल हुई लॉरी, वीडियो में देखें कैसे SUV को मारी जोरदार टक्कर

चीन के एक टोल प्लाजा पर ट्रक ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार घसिटती चली गई. बताया जा रहा है कि ट्रक के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ.

Advertisement
China
  • March 6, 2018 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बीजिंगः चीन के यिनचाऊ में एक टोल प्लाजा पर हुए हादसे का वीडियो सामने आया है. जिसमें तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बूथ पर खड़ी एसयूवी कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार घिसटती हुई चली गई. घटना 1 मार्च की बताई जा रही है, टोल बूथ पर हुए इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यह पूरा हादसा टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. 44 सेकेंड के इस फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि टोल बूथ में बैठी महिला कर्मचारी कार के ड्राइवर से टोल टैक्स वसूल ही रही थी तभी उसकी नजर सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक पर पड़ी. यह देखकर महिला काफी डर गई और बूथ से बाहर भागने के लिए दौड़ी. वहीं जब तक कार का ड्राइवर स्थिति को समझता, तब तक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी.

ट्रक कार को रौंदता हुआ आगे चला गया. घटना के वक्त कार में ड्राइवर समेत दो लोग सवार थे. हादसे का वीडियो चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट किया. CGTN की माने तो ट्रक ड्राइवर ने टोल बूथ पर रुकने के लिए जैसे ही ब्रेक लगाया तो उसका ब्रेक नहीं लगा. ट्रक के ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ.

यह भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में BJP विधायक लोकेंद्र सिंह समेत 4 लोगों की मौत, इस वजह से हुआ हादसा

इंदौर में बड़ा सड़क हादसा: डीपीएस स्कूल की बस की ट्रक से टक्कर, हादसे में अबतक 5 बच्चों की मौत, कई घायल

 

Tags

Advertisement