IndVSWI : जमैका टेस्ट में भारत की पकड़ मजबूत, मिली 304 रनों की बढ़त

भारतीय क्रिकेट टीम ने सबीना पार्क मैदान पर वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 500 रनों बनाकर घोषित कर दी. भारत को पहली पारी की तुलना में 304 रनों की बढ़त मिली है.

Advertisement
IndVSWI : जमैका टेस्ट में भारत की पकड़ मजबूत, मिली 304 रनों की बढ़त

Admin

  • August 2, 2016 7:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने सबीना पार्क मैदान पर वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 500 रनों बनाकर घोषित कर दी. भारत को पहली पारी की तुलना में 304 रनों की बढ़त मिली है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
उमेश यादव (19) का विकेट गिरने के साथ बारिश का जो सिलिसिला शुरू हुआ, वह दिन का खेल खत्म होने तक जारी रहा. इसी बीच, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित कर दी. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 108 रनों पर नाबाद लौटे. यह उनके करियर का सातवां शतक है. रहाणे ने 237 गेंदों पर 13 चौके और तीन छक्के लगाए. वह भारतीय पारी के मध्य और निचले क्रम में कुछ बेहतरीन साझेदारियों के सूत्रधार बने.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
बता दें कि रहाणे और साहा दूसरे दिन स्टंप तक नाबाद थे. रहाणे ने 42 और साहा ने 17 रन बनाए थे. तीसरे दिन का पूरा सत्र खेलने के बाद साहा भोजनकाल से पहले फेंके गए ओवर में आउट हुए. साहा ने 116 गेंदों पर पांच चौके लगाए. उनका विकेट 425 के कुल योग पर गिरा. मिश्रा ने 42 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया जबकि मोहम्मद समी खाता नहीं खोल सके. उमेश ने 14 गेंदों की तेज पारी में चार चौके लगाए.
 
 

Tags

Advertisement