Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • औरंगाबाद हथियार मामले में अबु जुंदाल सहित 7 को आजीवन कारावास

औरंगाबाद हथियार मामले में अबु जुंदाल सहित 7 को आजीवन कारावास

साल 2006 में औरंगाबाद में हथियार पकड़े जाने के 12 आरोपियों में से अबु जुंदाल समेत 7 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. साथ ही 2 को 14 साल और 3 को 8 साल की जेल की सजा का ऐलान हुआ है.

Advertisement
  • August 2, 2016 7:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई. साल 2006 में औरंगाबाद में हथियार पकड़े जाने के 12 आरोपियों में से अबु जुंदाल समेत 7 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. साथ ही 2 को 14 साल और 3 को 8 साल की जेल की सजा का ऐलान हुआ है. मकोका कोर्ट ने इन पर 20-20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

औरंगाबाद हथियार मामले में अबु जुंदाल समेत 12 लोग दोषी करार

बता दें कि 8 मई साल 2006 में महाराष्ट्र एटीएस ने औरंगाबाद हाईवे पर चंदवाड और मनमाडल के बीच करीब 22 लोगों को गिरफ्तार किया था. ये लोग हथियारों का बड़ा जखीरा लेकर जा रहे थे. पुलिस ने 22 लोगों के साथ 40 किलो RDX, 16 एके-47, 500 जिंदा कारतूस और 500 ग्रेनेड भी बरामद किए थे.

Tags

Advertisement