Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बॉलीवुड में चाहिए काम तो डाउनलोड करें सलमान खान का बीइंग इन टच एप्प

बॉलीवुड में चाहिए काम तो डाउनलोड करें सलमान खान का बीइंग इन टच एप्प

सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से बीइंग इन टच एप्प की जानकारी और लिंक शेयर किया है. इसके साथ सलमान खान ने लिखा है, 'अभी तो ये शरुआत है. इस एप्प के जरिए अभी हमें और लोगों की तलाश करनी है. तो क्या आपने बीइंग इन टच एप्प डाउनलोड किया क्या

Advertisement
salman khan
  • March 6, 2018 2:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: सलमान खान बॉलीवुड के एक्टिव हीरो में से एक हैं. उन्होंने कई टैलेंटेड लोगों को बॉलीवुड में डेब्यू करने का चांस दिया है. जैकलीन फर्नाडिस, कैटरीना कैफ से लेकर और भी कई चेहरे हैं जिनके हुनर को सलमान खान ने परखा और आज ये सितारे बॉलीवड में अपने बेहतरीन काम से पहचान बना रहे हैं. खैर अब सलमान खान ने बॉलीवुड काम पानें का रास्ता और आसान कर दिया है जी हां. बस आपको डाउनलोट करना होगा सलमान खान का बीइंग इन टच एप अगर आपमें होगा टैलेंट को आपको लिए खुल जाएंगा बॉलीवुड का दरवाजा.

सलमान खान वे अपने ट्विटर अकाउंट से इस एप्प की जानकारी और लिंक शेयर किया है. इसके साथ सलमान खान ने लिखा है, ‘अभी तो ये शरुआत है. इस एप के जरिए अभी हमें और लोगों की तलाश करनी है. तो क्या आपने बीइंग इन टच एप डाउंनलोड किया क्या.’ आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस एप के जरिए लवरात्रि की अभिनेत्री वरीना हुसैन की तलाश की गई थी. जी हां को सलमान खान ने इस एप के जरिए एक्टिंग और बॉलीवुड में काम पाने का सपना देखने वालों का सफर आसान कर दिया है. बता दें वरीना हुसैन जल्द ही फिल्म लवरात्रि में आयुष शर्मा के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और एक के बाद एक दोनों की बेहतरीन फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. 

रेस 3 से पहले सलमान खान और बॉबी देओल की ये फिल्म होगी रिलीज

Tags

Advertisement