Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • त्रिपुरा हिंसा Highlights : BJP की जीत के बाद राज्य में तोड़फोड़ व आगजनी, कई जगह धारा 144 लागू

त्रिपुरा हिंसा Highlights : BJP की जीत के बाद राज्य में तोड़फोड़ व आगजनी, कई जगह धारा 144 लागू

25 साल से त्रिपुरा में राज कर रही लेफ्ट की जड़े उखाड़ बीजेपी ने राज्य की सत्ता को अपने कब्जे में कर लिया. राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. जहां एक तरफ लेनिन की मूर्ति को बुल्डोजर से गिरा दिया गया तो वहीं सीपीआई(एम) के दफ्तरों में आगजनी और तोड़फोड़ की खबरें भी आ रही हैं. हालात को देखते हुए राज्य के हिंसाग्रस्त इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है.

Advertisement
Tripura violence
  • March 6, 2018 1:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

अगरतलाः भारतीय जनता पार्टी ने त्रिपुरा में 25 साल पुरानी लेफ्ट की सत्ता को हथिया कर जीत का परचम लहरा दिया. राज्य में बीजेपी की जीत के बाद से हिंसा की घटनाएं हो रही है. त्रिपुरा में हो रही हिंसा की घटनाओं के लिए सीपीएम और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. राज्य के बेलोनिया कस्बे में सोमवार को बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे के साथ बुल्डोजर से लेनिन की मूर्ति गिरा दी. राज्य में हिंसा की घटनाओं के देखते हुए हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी गई है.

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद सीपीएम ने हिंसा की 200 घटनाओं का दावा किया है. पार्टी का कहना है कि उनके दफ्तरों में तोड़फोड़ की गई और कई में आग लगा दी गई. सीपीएम राज्य यूनिट सचिव बीजन धार का कहना है कि सोमवार तक पार्टी के 514 कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई. पार्टी समर्थकों के 1,539 घरों में तोड़फोड़ की गई वहीं 196 घरों को आग के हवाले कर दिया गया.

जानें कब क्या हुआ

12:27PM
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि लेनिन एक तरह के आतंकवादी थे. उन्होंने कहा कि लेनिन विदेशी थे और एक तरह से आतंकवादी थे. हमें ऐसे इंसान की मूर्ति की भारत में क्या जरूरत है. उन्होंने कहा कि सीपीआई (एम) लेनिन की मूर्ति को पार्टी हेडक्वार्टर में रखें और पूजा करें.

12:17PM
हिंसा के चलते राज्य के कई हिस्सों में धारा 144 लगा दी गई है. इसका मतलब है कि त्रिपुरा में जहां भी यह धारा लगाई गई है वहां 4 से ज्यादा लोग एक साथ इकट्ठे् नहीं हो सकते.

11:47AM
राज्य में हो रही हिंसा की घटनाओं और लेनिन की मूर्ति गिराए जाने के बाद सीपीआई(एम) नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि हिंसा के लिए भाजपा-आरएसएस जिम्मेदार है. राज्या की जनता इन्हें सबक सिखाएगी.

11:39AM
त्रिपुरा में बीजेपी की जीत के बाद हो रही हिंसा के चलते गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य के राज्यपाल और डीजीपी से बात कर शांति कायम रखने की बात कही.

11:20AM
बीजेपी-आईपीएफटी की धमकियों की वजह से पार्टी कार्यकर्ता घर जाने से भी डर रहे हैंः सीपीआई(एम)

यह भी पढ़ें- चुनाव जीतने के बाद त्रिपुरा में बीजेपी समर्थकों ने व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति पर चलाया बुलडोजर, देखें Video

मेघालय में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा- पैसों के दम पर सत्ता छीन रही है भाजपा

 

Tags

Advertisement