Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सुई धागा के सेट पर अनुष्का शर्मा को पीछे बैठाकर वरुण धवन ने चलाई साइकिल

सुई धागा के सेट पर अनुष्का शर्मा को पीछे बैठाकर वरुण धवन ने चलाई साइकिल

अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म सुई धागा के लिए दिन में 10 घंटे साइकिल चलाना पड़ रहा है. इस सीन को करने में दोनों के लिए बहुत ही थकाने वाला अनुभव है. फिल्म सुई धागा को शरत कटारिया डायरेक्टर कर रहे है. फिलम को मनीष प्रोड्यूसर कर रहे हैं. फिल्म यश राज के बैनर तले बन रही है.

Advertisement
varun dhwan and anushka sharma cycle ride for sui dhaaga
  • March 6, 2018 12:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म सुई धागा में एकदम अलग नजर आ रहे है. फिल्म की शूटिंग जोरो से चल रही है. फिल्म में वरूण को अनुष्का को साइकिल पर ले जाने का सीन है. जिसके के लिए दिन में 10 घंटे साइकिल चलाना पड़ रहा है. इस सीन को करना दोनों के लिए बहुत ही थकाने वाला अनुभव है. फिल्ममेकर्स फिल्म को असल जिंदगी से जैसा रखना चाहते है इसलिए फिल्म में सबकुछ असल जिंदगी के करीब है.

फिल्म मेड इन इंडिया विषय पर आधारित है. फिल्म में अनुष्का और वरुण का लुक सामने आने के बाद से ही दोनों का लुका काफी चर्चा में बना हुआ है. फिल्म वरुण धवन टेलर बने है जिनका नाम है मौची तो अनुष्का उनकी जीवनसाथी ममता बनी है. फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश में चल रही है. फिल्म में अनुष्का और वरुण का लुक बिलकुल आम जिंदगी पर आधारित है. दोनों का ये बदला बदला लुक सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है.

फिल्म सुई धागा को शरत कटारिया डायरेक्टर कर रहे है. फिलम को मनीष प्रोड्यूसर कर रहे है. फिल्म यश राज के बैनर तले बन रही है. यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म मेक इन इंडिया पर आधारित है. फिल्म में हस्त कला को बढावा दिया जा रहा है. हाल ही में वरुण और अनुष्का चंदैरी की साड़ी के कारिगरो से मिले थे साथ ही दोनों ने कारीगरो से साड़ी भी खरीदी थी. साथ ही बताया था कि एक साड़ी को बनाने के लिए बहुत टाइम लगता है. कभी कभी एक साल में एक साड़ी बनकर तैयार होती है.

हजारों की भीड़ से निकल अमिताभ बच्चन के घर में घुसी नन्हीं फैन, बिग बी ने शेयर की फोटो

Happy Birthday Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर के 21वें बर्थडे पर बहन सोनम कपूर ने किया विश, कहा- बहादुर लड़की

एक्ट्रेस शम्‍मी का 89 साल में निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

https://www.youtube.com/watch?v=2trrRuhEmmg

Tags

Advertisement