मुंबई. सुनहरे सपने के साथ मायानगरी आने वाला हर स्ट्रग्लर चाहता है कि कोई उसे ब्रेक दे दे. ब्रेक के लिए कई बार कुछ लोग किसी के दफ्तर में घुस जाते हैं या शूटिंग के दौरान जबर्दस्ती मिलना चाहते हैं लेकिन बिहार के बनवारीलाल गायक बनने की हसरत लिए सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के घर की दीवार फांद गए. बस क्या था उसके बाद बनवारीलाल को गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार की दोपहर अमिताभ के बंगले की चाहरदीवारी को फांदने के आरोप में बनवारीलाल यादव नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है जो बिहार का रहने वाला है. बनवारीलाल से पुलिस पूछताछ कर रही है लेकिन उसने जो बताया है उसके मुताबिक वो अमिताभ के सामने अपने गायन कला की नुमाइश करना चाहता था और इसलिए दीवार फांदकर घर में घुस गया था.