गांधीनगर. गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने अपने पद से मुक्त होने के लिए इस्तीफे की पेशकश की है. उन्होंने यह पेशकश फेसबुक और ट्वीटर पर शेयर किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपने इस्तीफे के लिए पार्टी के बड़े नेताओं को 2 महीने पहले भी बताया था कि मुझे जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए. अपने पोस्ट में उन्होंने यह भी लिखा है कि मैं नवंबर में 75 साल की हो जाऊंगी.
आनंदीबेन ने लिखा है कि पिछले 30 साल से राजनीति में हूं और 12 साल पीएम मोदी के साथ अलग जबाबदारियां निभाई हैं. 2014 में पहली मुख्यमंत्री के रूप में मेरी पसन्दगी हुइ जो कि सौभाग्य की बात है.
उन्होंने आगे लिखा कि आने वाले समय में 2017 में बायब्रन्ट समिट है इसके पूर्व मुझे मुक्त कर दिया जाए ताकि अगले मुख्यमंत्री को पर्याप्त समय मिल सके.