नई दिल्ली. संसद परिसर में अचानक टैंकों, तोपों और मिसाइलों का जमावड़ा लगने से सांसद हैरान रह गए. बाद में पता चला कि यहां टैंकों-मिसाइलों की प्रदर्शनी लगाइ गई है. इस प्रदर्शनी के जरिए सांसदों को तोपों, टैंकों और मिसाइलों की जानकारी दी जाएगी.
सेना ने युद्ध में लोहा मनवाने वाले हथियारों को प्रदर्शनी में उतारा है. इसमें बोफोर्स तोप, टैंक 72, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस सिस्टम, ऑटोमेटिंग ग्रेनेड लांचर, माउंटेड राकेट लांचर, मोटार समेत अन्य हथियार शामिल हैं.
प्रदर्शनी में युद्ध में इस्तेमाल होने वाले सेना अन्य उपकरण भी शामिल हैं. इस प्रदर्शनी का मकसद है कि सांसद सेना के कार्य को समझे और युद्ध में इस्तमाल होने वाले हथियारों को जान सके.