Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • हेयर जैल का यूज करते हैं, तो जान लें इससे होने वाली गंभीर बालों की समस्याओं के बारे में

हेयर जैल का यूज करते हैं, तो जान लें इससे होने वाली गंभीर बालों की समस्याओं के बारे में

बालों में लगाए जाने वाला जैल कैटीऑनिक पॉलीमर से भरा होता है जो बालों को एक ही अवस्था में रखने का काम करता है. आज के समय बूढ़ों से लेकर बच्चों तक जैल का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं जैल आपके बालों को ढ़ेर सारे नुकसान देता है और बालों को जड़ों से कमजोर बनाता है.

Advertisement
Hair gel
  • March 6, 2018 7:37 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: अक्सर आप बालों को स्टाइलिश लुक देने के लिए जैल का इस्तेमाल करते होंगे. दरअसल आपके बालों में लगाए जाने वाला जैल कैटीऑनिक पॉलीमर से भरा होता है जो बालों को एक ही अवस्था में रखने का काम करता है. आज के समय बूढ़ों से लेकर बच्चों तक जैल का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं जैल आपके बालों को ढ़ेर सारे नुकसान देता है और बालों को जड़ों से कमजोर बनाता है. आज हम आपको बता रहे हैं जैल से बालों को होने वाले नुकसान के बारे में.

बालों का झड़ना
अगर आप नियमित रूप से जैल का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें मौजूद रसायन तत्व ना केवल बालों को बाहरी रूप से बल्कि अंदरुनी रूप से नुकसान पहुंचाता है. इस वजह से आपके बालों की कोशिकाएं कमजोर हो जाती हैं और बालों की जड़ों पर इसका गलत असर पड़ने लगता है और बाल झड़ने की समस्या आनी शुरू हो जाती है.

बालों में रूखापन
बालों पर इस्तेमाल के लिए मिलने वाले अधिकतर हेयर जैल में एल्कोहल पाया जाता है. यह हेयर जैल आपकी त्वचा के लिए काफी खतरनाक हो सकता है. दरअसल जैल आपकी त्वचा की नमी को फीकी करने लगते हैं जिस वजह से त्वचा सूख जाती है और उसी वजह से मृत होकर पपड़ी की तरह जम जाती है.

बालों के रंग पर प्रभाव
हाई केमिकल्स युक्त जैल का इस्तेमाल करने से बालों के रंग पर भी काफी असर पड़ता है. ज्यादा जैल के इस्तेमाल की वजह से आपके बाल सफेद होने शुरू हो जाते हैं. दरअसल जैल के प्रयोग से पीएच लेवल बिगड़ता है जिस वजह से बालों के भीतक कई तरह की परेशानियां शुरू हो जाती हैं.

डैंड्रफ
हेयर जैल में मौजूद कैमिकल्स आपके बालों को बाहर से तो भले ही नरम कर देते हैं लेकिन इसके नियमित प्रयोग स्कैल्प की नमी खत्म हो जाती है और डैंड्रफ की समस्या सामने आती है. इसके अलावा जैल की वजह से खुजली, जलन, पपड़ी जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

सर्वाइकल के दर्द से हैं काफी परेशान तो ये घरेलू उपचार करेगा रामबाण इलाज…

Health Benefits Of Garlic: सेहत से है प्यार तो आज ही डाइट में शामिल करें लहसुन, ये हैं इसके फायदे

सेहत से है प्यार तो डाइट में शामिल करें कलौंजी, इन रोगों से मिलेगी राहत

Tags

Advertisement