दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने यहां गुरुवार सुबह केंद्रीय गृह सचिव एलसी गोयल से केंद्रीय सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में मुलाकात की. सूत्रों ने कहा कि उपराज्यपाल ने गृह सचिव को उनके कार्यालय और दिल्ली सरकार के बीच चल रहे विवाद से अवगत कराया. एक आधिकारिक सूत्र ने दावा करते हुए कहा , "उपराज्यपाल ने गृह मंत्रालय के आदेश के बावजूद अधिकारियों के तबादले पर केंद्र के समक्ष भी अपनी चिंता व्यक्त की."
नई दिल्ली. दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने यहां गुरुवार सुबह केंद्रीय गृह सचिव एलसी गोयल से केंद्रीय सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में मुलाकात की. सूत्रों ने कहा कि उपराज्यपाल ने गृह सचिव को उनके कार्यालय और दिल्ली सरकार के बीच चल रहे विवाद से अवगत कराया. एक आधिकारिक सूत्र ने दावा करते हुए कहा , “उपराज्यपाल ने गृह मंत्रालय के आदेश के बावजूद अधिकारियों के तबादले पर केंद्र के समक्ष भी अपनी चिंता व्यक्त की.”
15 मई को वरिष्ठ नौकरशाह शकुंतला गैमलिन को दिल्ली का कार्यवाहक मुख्य सचिव नियुक्त करने के बाद नजीब जंग और केजरीवाल सरकार के बीच यह विवाद शुरू हुआ था. केजरीवाल ने गैमलिन पर दिल्ली में बिजली वितरण कंपनियों का प्रचार करने का आरोप लगाया था.
IANS