Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • सामने आया श्रीदेवी का जबरा फैन, अभिनेत्री की मौत के बाद श्राद्ध के लिए मुंडवाया सिर

सामने आया श्रीदेवी का जबरा फैन, अभिनेत्री की मौत के बाद श्राद्ध के लिए मुंडवाया सिर

श्रीदेवी की मौत की खबर आते ही उनके दिवाने ओमप्रकाश ने खाना पीना छोड़ दिया. वे श्रीदेवी से ही शादी करना चाहते थे इसलिए उन्होंने आज तक शादी नहीं की थी. वे कहते थे कि वे सात जन्म तक श्रीदेवी से शादी का इंतजार करेंगे.

Advertisement
श्रीदेवी
  • March 5, 2018 9:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

भोपाल. हाल ही में जानी मानी अभिनेत्री श्रीदेवी की अचानक मौत हो जाने से न सिर्फ उनका परिवार और बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है बल्कि उनके प्रशंसकों को भी काफी झटका लगा है. जहां इस खबर के बाद देशभर से लोग श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई पहुंचे वहीं इस कारण मध्यप्रदेश में जो हुआ उसे जानकर कोई भी हैरान रह जाएगा. दरअसल मध्य प्रदेश के श्योपुर में रहने वाले ओमप्रकाश मेहरा तन- मन से श्रीदेवी को अपनी पत्नी मान चुके थे. ऐसे में श्रीदेवी की मौत की खबर आते ही ओमप्रकाश दुख में डूब गए. ओमप्रकाश ने रविवार को ददुनि ग्राम के स्कूल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जहां उन्होंने अपना मुंडन करवाकर श्रीदेवी की तस्वीर पर फूल-माला चढ़ाई. इस दौरान गांव के कई लोग इस आयोजन में शामिल हुए. कहा जा रहा है कि उनकी दीवानगी ऐसी थी कि वह अब तक श्रीदेवी को 3 हजार से ज्यादा पत्र भेज चुके थे.

श्रीदेवी की मौत की खबर आते ही ओमप्रकाश ने खाना पीना छोड़ दिया. वे श्रीदेवी से शादी करना चाहते थे इसलिए उन्होंने आजतक शादी नहीं की थी. वे कहते थे कि वे सात जन्म तक श्रीदेवी से शादी का इंतजार करेंगे. कहा जा रहा है कि ओमप्रकाश जब वह स्कूल में पढ़ते थे, तभी पहली बार श्रीदेवी की फिल्म देखी थी और वह उनके दीवाने हो गए लेकिन इतने सालों कभी उनसे मिल नहीं सके. वे खत लिखते रहे. श्री देवी ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया भी लेकिन वे किसी कारण से पहुंच न सके. अपनी मां के श्राद्ध में मुंडन न करवाने वाले ओमप्रकाश ने श्रीदेवी की मौत पर सिर मुंडवा लिया है.

श्रीदेवी की मौत पर गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने जताया शोक, इस तरह से अभिनेत्री को याद कर दी श्रद्धांजलि

थाने में प्रेमी ने किया शादी से इंकार, प्रेमिका बोली- मैं दूंगी खर्चा पानी

जानिए विराट कोहली के फिट रहने के पीछे ये 5 सीक्रेट फिटनेस टिप्स

https://youtu.be/vSpR-oBx7h8

 

 

 

Tags

Advertisement