आरोही चालाकी से विराट को जेल भेजने में कामयाब हो जाती है. दीप को शक होता है कि कहीं तारा बदल तो नही गई क्योंकि उसे विराट के जेल जाने का कोई दुख दिखाई नही दे रहा है. दीप ने एक ऐसी चाल चली है जिसके बाद आरोही का झूठ दीप के सामने खुल सकता है.
नई दिल्ली: इश्क में मर जावां का नाम तो साजिश पर साजिश होना चाहिये था. जिस दिन से शुरू हुआ है दर्शकों को सिर्फ साजिश ही साजिश देखने को मिल रहा है. कल तक जो आरोही बेचारी दिख रही थी आज सुनंदा के हर नहले पर दहला साबित हो रही है तभी तो आज आरोही का एक ऐसा मास्टर स्ट्रोक देखने को मिला जिसके बाद तो सुंनदा का महल ढहने पर आ गया. होली के नशे में चूर विराट आरोही की लाई एक लड़की के आगे अपने सारे पिछले गुनाह कबूल करता है जिसे आरोही कैमरे में रिकोर्ड कर लेती है. और शहर के कमीशनर को भेज देती है जिसके बाद विराट को पुलिस पकड़ कर ले जाती है.
घर में इतनी टेंशन के बीच भी तारा को खुश देख दीप को तारा पर शक होता है लेकिन सुनंदा उसे कहती है कि वो तारा पर शक ना करे, लेकिन फिर भी दीप उससे पुछता है कि वो विराट को जेल में देखने क्यों नही गई. आरोही कहती है कि वो प्रेगनेंट है और जेल जैसी जगह का उसके बच्चे पर बुरा असर ना पड़े इसलिये वो जेल नही गई.
दीप अपने शक को दूर करने के लिये तारा को कहता है कि बच्चे की एक बार फिर से सिनोग्राफी करवानी चाहिये क्योंकि जो टेंशन घर में पिछले कुछ दिन से चल रही है उसका बच्चे पर बुरा असर तो नही पड़ा. लेकिन तारा उसे ये बोलकर टाल देती है कि जब तक विराट जेल से घर नही आ जाता वो डॉक्टर के पास नही जाएगी.