Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: जानिए क्या है पारद शिवलिंग का महत्व जो बढ़ाएगा कारोबार

फैमिली गुरु: जानिए क्या है पारद शिवलिंग का महत्व जो बढ़ाएगा कारोबार

भगवान पारदेश्वर का महाअभिषेक उत्तर की और मुँह करके शिव का पूजन करें, शिवजी के आगे पूरब को न बैंठें, बल्कि उत्तर को ही बैंठें. चम्पा और केतकी के फूल छोड़कर सब फूल शिवजी के ऊपर चढ़ाये जा सकते हैं.

Advertisement
फैमिली गुरु
  • March 5, 2018 8:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. वैसे तो शिव जी के हर शिवलिंग का महत्व है लेकिन पारद शिवलिंग की महिमा न्यारी है. शिवलिंग सौभाग्य, शान्ति, हेल्थ और सुरक्षा के लिए बहुत सौभाग्यशाली है. दुकान, ऑफिस और फैक्टरी में कारोबार को बढाऩे के लिए पारद शिवलिंग का पूजन एक अचूक उपाय है. शिवलिंग के दर्शन ही सौभाग्यशाली होता है. इसके लिए किसी प्राण प्रतिष्ठा की जरुरत नही है. इसके ज्यादा लाभ उठाने के लिए पूजन विधिवत होनी चाहिए. सबसे पहले शिवलिंग को सफेद कपड़े पर आसन पर रखें. खुद पूर्व-उत्तर दिशा की ओर मुँह करके बैठ जाए. अपने आसपास जल, गंगाजल, रोली, मोली, चावल, दूध और हल्दी, चन्दन रख लें. सबसे पहले पारद शिवलिंग के दाहिनी तरफ दीपक जला कर रखें. थोडा सा जल हाथ में लेकर तीन बार जो मंत्र में बताने जा रही हूं उसका जाप करना है.

पहली बार आपको बोलना है. ॐ मुत्युभजाय नम:, दूसरी बार ॐ नीलकण्ठाय: नम:, तीसरी बार ॐ रूद्राय नम:,  चौथी बार ॐशिवाय नम,  हाथ में फूल और चावल लेकर शिवजी का ध्यान करें और मन में ”ॐ नम: शिवाय“ का 5 बार जप करें. चावल और फूल को शिवलिंग पर चढ़ा दें. इसके बाद ॐ नम: शिवाय का लगातार उच्चारण करते रहे. फिर हाथ में चावल और फूल लेकर ”ॐ पार्वत्यै नम:“ मंत्र का उच्चारण कर माता पार्वती का ध्यान कर चावल पारा शिवलिंग पर चढ़ा दें. इसके बाद ॐ नम: शिवाय का जाप करते रहे. फिर मोली को और इसके बाद बनेऊ को पारद शिवलिंग पर चढ़ा दें. इसके बाद हल्दी और चन्दन का तिलक लगा दे. चावल अर्पण करे इसके बाद फूल चढ़ा दें. मीठे का भोग लगा दे. भांग, धतूरा और बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ा दें. फिर आखिरी में शिव की आरती करे और प्रसाद ले लीजिए और बांट दीजिए.

अब पारद के शिवलिंग से जुड़े कुछ और अचूक उपाय जान लीजिए. भगवान पारदेश्वर का महाअभिषेक उत्तर की और मुँह करके शिव का पूजन करें, शिवजी के आगे पूरब को न बैंठें, बल्कि उत्तर को ही बैंठें. चम्पा और केतकी के फूल छोड़कर सब फूल शिवजी के ऊपर चढ़ाये जा सकते हैं. दुकान कारोबार में आमदनी की बढ़ोतरी. एकाएक पैसा लाने के लिए ये उपाय आजमाएं. शुक्रवार के दिन किसी साफ बर्तन में पारद-पारस गुटिका स्थापित कर दें, फिर एक सौ आठ कमल के ताजे फूल पहले से ही मंगा कर पास रख लें फिर एक कमल का फूल हाथ में लें और ऊ नम शिवाय मंत्र का ग्यारह बार उच्चारण कर, कमल का फूल पारद-पारस गुटिका पर चढ़ा दें. प्रयोग सम्पन्न होने पर उन कमल की पंखुड़ियों को पूरे घर में बिखरे दें. इससे आपके घर में सुख शांति बनी रहेगी बरकत भी आएगी.

फैमिली गुरु: एग्जाम से पहले कीजिए ये उपाय आपके बच्चे बनेंगे टॉपर

फैमिली गुरु: नौकरी-कारोबार में आ रही है समस्या तो होली पर करें ये महाउपाय

फैमिली गुरु: घर में नहीं रहती सुख-शांति तो जरूर करें ये महाउपाय

 

 

 

Tags

Advertisement