Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राहुल गांधी का पर्रिकर पर हमला, कायर लोग ही करते हैं नफरत

राहुल गांधी का पर्रिकर पर हमला, कायर लोग ही करते हैं नफरत

असहिष्णुता को लेकर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान पर दिए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बयान को लेकर राजनीतिक सरगर्मिया तेज हो चुकी है. दरअसल, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बयान को लेकर चौतरफा आलोचना झेल रहे पर्रिकर समेत संघ पर भी ट्वीटर के जरिए हमला बोला है.

Advertisement
  • August 1, 2016 6:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. असहिष्णुता को लेकर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान पर दिए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के बयान को लेकर राजनीतिक सरगर्मिया तेज हो चुकी है. दरअसल, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बयान को लेकर चौतरफा आलोचना झेल रहे पर्रिकर समेत संघ पर भी ट्वीटर के जरिए हमला बोला है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
राहुल गांधी का ट्वीट
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के जरिए निशाना साधते हुए कहा है कि संघ और पर्रिकर जी सभी को एक सबक सिखाना चाहते हैं, लेकिन यहां आपके लिए एक सीख है कि कायर लोग ही नफरत करते हैं और इसकी कभी जीत नहीं होती है.
 
सुरजेवाला का सवाल ?
राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी पर्रिकर पर ट्वीट के जरिए सवाल करते हुए लिखा है कि मनोहर पर्रिकर का काम पाकिस्तान जैसे हमला करने वालों देश से रक्षा करना है या अपने अभिनेता आमिर खान जैसे देश के नागरिक को धमकी देना है?
 
पर्रिकर की सफाई
वहीं दूसरी ओर पूरे मामले पर सफाई देते हुए रक्षा मंत्री का कहना है कि उन्होंने किसी का भी नाम नहीं लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि मेरा कहना यह था कि जो लोग देश के खिलाफ बोलते हैं और देश को बदनाम करना चाहते हैं उनके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
क्या है पूरा मामला
बता दें कि पर्रिकर ने मध्य प्रदेश में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आमिर खान का बिना नाम लिए असिहष्णुता पर दिए उनके बयान पर घेरते हुए कहा था कि देश के खिलाफ बोलने वाले किसी भी शख्स को देश के लोगों के जरिए पाठ पढ़ाए जाने की जरूरत है. जिसके बाद से ही पर्रिकर के इस बयान पर सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया था.

Tags

Advertisement