अमेरिका में भारतीय दूतावास की टेलीफोन लाइनों के साथ छेड़छाड़ कर भारतीय नागरिकों को ठगने की कोशिश का एक मामला सामने आया है. भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया, 'ठगी करने वाले इस गिरोह से जुड़े लोग क्रेडिट कार्ड और अन्य गोपनीय आर्थिक दस्तावेजों की जानकारी लेते हैं या फिर भारतीय मूल के लोगों को फोन करके कहते हैं कि उनके पासपोर्ट, वीजा या इमिग्रेशन फॉर्म में गड़बड़ी है, जिसे कुछ रकम देकर ठीक कराया जा सकता है. साथ ही कहते हैं कि इन गड़बड़ियों को ठीक नहीं किया गया तो आपका वीजा भी रद्द हो सकता है.' भारतीय दूतावास को इस बारे में वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों ने शिकायत की, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.
वाशिंगटनः अमेरिका में भारतीय दूतावास की टेलीफोन लाइनों के साथ छेड़छाड़ कर लोगों को ठगने की कोशिश का एक मामला सामने आया है. भारतीय दूतावास ने इस बारे में अमेरिकी सरकार को इसकी जानकारी दी है. मामले में दूतावास की ओर से एक आंतरिक जांच भी शुरू कर दी गई है. संदिग्ध फोन कॉल को लेकर जागरूक करने वाले एक समूह ने इसे लेकर एडवाइजरी भी जारी की है. दूतावास अधिकारी भी इस घटना के उजागर होने से बेहद सकते में हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया, ‘ठगी करने वाले इस गिरोह से जुड़े लोग क्रेडिट कार्ड आदि की जानकारी लेते हैं या फिर भारतीय मूल के लोगों को फोन करके कहते हैं कि उनके पासपोर्ट, वीजा या इमिग्रेशन फॉर्म में गड़बड़ी है, जिसे कुछ रकम देकर ठीक कराया जा सकता है. साथ ही कहते हैं कि इन गड़बड़ियों को ठीक नहीं किया गया तो आपका वीजा भी रद्द हो सकता है.’ भारतीय दूतावास को इस बारे में वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों ने शिकायत की, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.
लोगों ने दूतावास अधिकारियों को बताया कि फोन करने वाले कहते हैं कि उन्हें यह जानकारी दूतावास या इंडियन अथॉरिटी से मिली है. भारतीय दूतावास की ओर से मामले की आंतरिक जांच की जा रही है. साथ ही उस वेस्टर्न यूनियन अकाउंट के बारे में भी पता लगाया जा रहा है, जिसमें लोगों को पैसा ट्रांसफर करने के लिए कहा जाता था. दूतावास ने साफ किया है कि उनकी ओर से इस संबंध में कभी कोई कॉल नहीं की जाती है. भारतीय दूतावास ने अमेरिका में रह रहे भारतीयों से अपील की है कि वह भारतीय दूतावास के नाम से आई किसी भी कॉल पर ध्यान न दें. साथ ही लोगों से कहा कि ऐसी कॉल के जरिए मांगी गई व्यक्तिगत जानकारी किसी से भी साझा न करें. स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें कई अन्य दूतावास से भी कुछ इस तरह की शिकायतें मिली हैं.
फिलहाल पुलिस साइबर सेल की मदद से इन सभी मामलों की जांच कर रही है.
मुंबईः युवक ने महिला बन ट्यूशन टीचर को दिया शादी का झांसा, ठगे 3 लाख रुपए