पटना. हाल में ताड़ी से बैन हटाने के बाद बिहार सरकार अब भांग पर से भी प्रतिबंध हटाने की तैयारी में जुट गई है. रिपोर्ट के मुताबिक बिहार सरकार इस संबंध में जल्द ही दिशा-निर्देश जारी करने वाली है.
हालांकि सोमवार को विधानमंडल में मद्य निषेध एवं उत्पाद विधेयक पर चर्चा होगी जिसके बाद ही यह स्पष्ट होगा कि भांग पर लगे बैन को हटाया जाएगा या नहीं.
इससे पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दवाब पर बिहार सरकार ने ताड़ी को मादक पदार्थों की कैटेगरी से हटा दिया है. वहीं रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने नीतीश के इस फैसले को सराहा भी है.