Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कंस्टीट्यूशन क्लब में दीपक चौरसिया की पहली किताब ‘कूड़ाधन’ का विमोचन, सुमित्रा महाजन समेत ये दिग्गज करेंगे शिरकत

कंस्टीट्यूशन क्लब में दीपक चौरसिया की पहली किताब ‘कूड़ाधन’ का विमोचन, सुमित्रा महाजन समेत ये दिग्गज करेंगे शिरकत

कूड़ा आज के दौर की सबसे बड़ी समस्या है. जगह जगह कूड़े के ढेर मिल जाएंगे लेकिन इसका सही निस्तारण कैसे किया जाए यह एक बड़ा प्रश्न है. वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया की पहली पुस्तक इसी विषय पर आधारित है. इसका विमोचन मंगलवार 6 मार्च को शाम 5:30 बजे कंस्टीट्यूशन क्लब में किया जाएगा.

Advertisement
Deepak Chaurasia Book KUDA DHAN
  • March 5, 2018 6:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने माने संपादक दीपक चौरसिया की बहुप्रतीक्षित पुस्तक ”कूड़ाधन” का विमोचन मंगलवार 6 मार्च को होगा. पुस्तक विमोचन कार्यक्रम रफी मार्ग स्थित कंस्टीट्यूशन क्लब में होगा. इस कार्यक्रम में देश की जानी मानी हस्तियां बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे. पुस्तक का विमोचन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों शाम 5:30 बजे किया जाएगा.

कूड़ाधन दीपक चौरसिया की पहली पुस्तक है. इस पुस्तक में कचरे से धन पैदा करने के तरीकों के बारे में बताया गया है. इस पुस्तक के बारे में दीपक चौरसिया का कहना है कि उनका मकसद इस पुस्तक से पैसा कमाना नहीं बल्कि कचरे के सही उपयोग के बारे में लोगों को जागरुक करना है.

‘कूड़ा धन’ प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की जा रही है. यह दीपक चौरसिया की पहली पुस्तक है, जो ‘अपशिष्ट से धन’ कमाने के तरीकों के बारे में बताती है. कूड़ा आज के दौर की सबसे बड़ी समस्या है. जगह जगह कूड़े के ढेर मिल जाएंगे लेकिन इसका सही निस्तारण कैसे किया जाए यह एक बड़ा प्रश्न है. इस पुस्तक में कूड़े के निस्तारण के बारे में तो बताया ही गया है साथ ही इसको उपयोगी कैसे बनाया जाए इसकी पूरी जानकारी दी गई है. दीपक चौरसिया ने ट्विटर पर अपनी पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम का आमंत्रण दिया है. 

अतिथि:

  1. सुमित्रा महाजन (लोकसभा स्पीकर).
  2. नितिन गडकरी (केंद्रीय मंत्री)
  3. अमर सिंह (राज्यसभा सांसद)
  4. राज्यवर्धन सिंह राठौर (स्टेट यूथ अफेयर्स & स्पोर्ट्स मिनिस्टर)
  5. गुलाम नबी आजाद (राज्यसभा में नेता विपक्ष)
  6. राजीव शुक्ला (राज्यसभा सांसद)
  7. रणदीव सुरजेवाला (विधायक)
  8. रविशंकर प्रसाद (मिनिस्टर ऑफ इलेक्ट्रॉनिक & इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी)
  9. अहमद पटेल (सांसद)

3.8 लाख की 10 गीता खरीदने पर उठे सवाल तो सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा- आलोचकों को नहीं पता गीता का महत्व

लव जेहाद पर किताब लांच करने के बाद बोले संघ नेता, मार्क्सवादी रुपये में 50 पैसे तो माओवादी 100 पैसे

Tags

Advertisement