Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रणवीर सिंह की फिल्म ‘गली ब्वॉय’ में टीवी एक्ट्रेस पूजा गौर आएंगी नजर, सेट से शेयर की फोटो !

रणवीर सिंह की फिल्म ‘गली ब्वॉय’ में टीवी एक्ट्रेस पूजा गौर आएंगी नजर, सेट से शेयर की फोटो !

टीवी सीरियल 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं पूजा गौर जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आ सकती हैं. पूजा गौर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टर रणवीर सिंह के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए ने कैप्शन दिया,-‘रायता प्लेलिस्ट के लिए अब तक इंतजार कर रही हूं.’ फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएंगी.

Advertisement
  • March 5, 2018 4:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. स्टार प्लस पर आने वाले शो मन की आवाज प्रतिज्ञा से लोगों के दिलों और घर घर में पहचान बना चुकी एक्ट्रेस पूजा गौर बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. पूजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टार रणवीर सिंह के साथ एक फोटो शेयर की हैं , जिसके बाद से यही अनुमान लगाया जा रहा है कि पूजा इस फिल्म में रणवीर और आलिया के साथ महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकती हैं. फिल्म के सेट से अपनी और रणवीर की फोटो शेयर करते हुए पूजा ने कैप्शन दिया,-‘रायता प्लेलिस्ट के लिए अब तक इंतजार कर रही हूं.’

फिल्म ‘गली बॉय’की कहानी मुंबई के रैपर्स पर आधारित है. इस फिल्म में कल्की कोचलिन और अली असगर भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर कर रही हैं. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली ब्वॉय 14 फरवरी 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जोया अख्‍तर की यह फिल्‍म एक ऐसे लड़के की कहानी है जो मुंबई की झुग्‍गी बस्‍ती में रहता है और फिर रैपर बनता है. पिछले महीने ही फिल्म से आलिया और रणवीर का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया जिसमें दोनों ही काफी अलग लुक में नजर आ रहे हैं.

बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू में पूजा ने छोटे पर्दे पर आ रहे बदलावों को लेकर कहा था कि, ‘छोटे पर्दे की सबसे खास बात यह है कि अब कंटेंट के मामले में यह काफी ग्रोथ कर चुका है. कई शो में काफी तरह के एक्सपेरिमेंट किए जाते है. हर चैनल कुछ ना कुछ नया करने की कोशिश करता है और हमें इसकी और ज्यादा जरुरत है. 

https://www.instagram.com/p/BfyIVLIh4ns/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BfAn-tEBbtu/?taken-by=ranveersingh

Video: रणवीर सिंह का गंगनम स्टाइल देख हंसी के मारे लोट-पोट हो गए अरशद वारसी

‘Gully Boy’ से सामने आया रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक, अगले साल 14 फरवरी को होगी रिलीज

गली ब्वॉय रणवीर सिंह की इस फोटो से हुई लड़कियों की हार्टबीट तेज

Tags

Advertisement