TDS scam: मुंबई में 3, 200 करोड़ रुपये के टीडीएस घोटाले का खुलासा हुआ है. आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक इस मामले में 447 कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की सैलरी से टैक्स की रकम तो काटी, लेकिन उसे आयकर विभाग में जमा करने की बजाए अपने कारोबार को बढ़ाने में लगा दिया. आयकर विभाग, TDS घोटाला
मुंबई. मुंबई में आयकर विभाग ने 3200 करोड़ रुपये के टीडीएस घोटाले का खुलासा किया है. आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार इस मामले में 447 कंपनियों की संलिप्तता सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार इन कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की सैलरी से टैक्स की रकम तो काटी, लेकिन उसे आयकर विभाग में जमा करने की बजाए अपने कारोबार को बढ़ाने में लगा दिया.
इस रकम को इन कंपनियों ने अपने कारोबारी हितों पर खर्च कर दिया. यह रकम उन्होंने अप्रैल 2017 से मार्च 2018 के दौरान काटी थी. सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपनी जांच आगे बढ़ा दी है. कई कंपनियों को नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है. आईटी ने सेक्शन 276 बी के तहत इन कंपनियों के ख़िलाफ़ जांच शुरू कर दी है.
आयकर विभाग आईपीसी की धाराओं के तहत धोखाधड़ी और आपराधिक मामले भी दर्ज कर रहा है. सूत्रों के अनुसार घोटाले में एंप्लॉयीज के साथ धोखा किया गया है, इसलिए आईपीसी की धाराएं भी लगाई जाएंगी. आरोपियों में से एक नामी बिल्डर भी है, जो राजनीति से जुड़ा है. कर्मचारियों से काटे गए 100 करोड़ टीडीएस को बिल्डर ने अपने ही बिजनस में निवेश कर दिया. बता दें कि इनकम टैक्स एक्ट के मुताबिक इस तरह के केस में अपराधी को कम से कम तीन महीने की कठोर कारावास और ज़्यादा से ज़्यादा सात साल कारावास और हर्ज़ाना देना पड़ सकता है.
इनकम टैक्स इन्वेस्टमेंट प्रूफ जमा करने को लेकर हैं कन्फ्यूज? यहां जानें आसान तरीका