अहमदाबाद. गुजरात में दलितों की पिटाई के मामले में बीजेपी फिलहाल बैकफुट पर ही नजर आ रही है. ताजा खबरों के मुताबिक गुजरात में बीजेपी के दलित नेता बाबू पांडवाडरा ने अपने 200 समर्थकों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
दरअसल पोरबंदर में काफी सक्रिय पांडवाडरा 26 साल से बीजेपी से जुड़े हुए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह दलितों पर हो रही हिंसात्मक कार्रवाई से काफी नाराज चल रहे थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी दलितों को न्याय दिलवाने में नाकाम साबित हो रही है.
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी के सभी दलित सासंदों को पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिए.
बता दें कि गुजरात के उना क्षेत्र में गोहत्या के आरोप में 4 दलित युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी गई थी, जिसके बाद से ही बीजेपी को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.