Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Blackmail Movie Song Patola: ब्लैकमेल का ‘पटोला’ गाना रिलीज, इरफान खान और गुरु रंधावा ने एक बार फिर जमाया रंग

Blackmail Movie Song Patola: ब्लैकमेल का ‘पटोला’ गाना रिलीज, इरफान खान और गुरु रंधावा ने एक बार फिर जमाया रंग

Blackmail Movie Song Patola: इरफान खान और कीर्ति कुल्हारी की फिल्म ब्लैकमेल का नया गाना पटोला रिलीज हो गया है. हिंदी मडियम के बाद एक बार फिर इरफान और गुरु रंधावा अपने गाने के साथ बड़े पर्दे पर रंग जमाने आ रहे हैं. फिल्म 6 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म में अरुणोदय सिंह, दिव्या दत्ता, ओमी वैद्य, अनुजा साठे, प्रधुम्न सिंह मॉल, गजराज राव जैसे स्टार्स शामिल हैं.

Advertisement
Blackmail Movie Song Patola
  • March 5, 2018 2:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. इरफान खान एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग और स्टोरी के साथ ब्लैकमेल फिल्म लेकर आ रहे हैं. इरफान खान की ब्लैकमेल मूवी का नया गाना पटोला रिलीज हो गया है जिसे गुरु रंधावा ने गाया है. गुरु रंधावा ने लोकप्रिय ट्रैक के बारे में बात करते हुए कहा, “भूषण सर ने मुझे 2015 में इस गीत के साथ बड़ ब्रेक दिया था. यह गीत दुनिया भर में लोकप्रिय हो गया जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया. गाने की लोकप्रियता इस कदर बढ़ी कि हर शादी और पार्टी में पटोला गाना सुनाई देता हैं और म्यूजिक लवर्स भी इस गाने पर झूमते नजर आते हैं.

फिल्म का पहला गाना हैप्पी हैप्पी भी रिलीज हो चुका हैं जिसे बादशाह ने अपनी आवाज दी हैं. डायरेक्टर अभिनय देव ने अपनी फिल्म में अलग फ्लेवर देने के लिए आज की यंग जनरेशेन और म्यूजिक को ध्यान में रखते हुए गुरु रंधावा के साथ अपनी फिल्म में नया एक्सपेरिमेंट किया है. इरफान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गाने को शेयर करते हुए लिखा #BLACKमेल का नया मजेदार गाना # पटोला.

फिल्म प्यार और गलतफहमी पर आधारित है जिससे उम्मीद की जा रही है कि इसे दर्शकों का खूब प्यार मिलेगा. फिल्म सिनेमाघरों में 6 अप्रैल को रिलीज हो रही है. फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों में उत्सुकता बढ़ा दी है. फिल्म ब्लैकमेल में इरफान के अलावा कीर्ति कुल्हारी, अरुणोदय सिंह, दिव्या दत्ता, ओमी वैद्य, अनुजा साठे, प्रधुम्न सिंह मॉल, गजराज राव जैसे सुपरस्टार स्टार्स हैं. इरफान खान की यह पहली कॉमेडी फिल्म होगी. इस फिल्म से पहले इरफान खान ‘हिंदी मीडियम’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर के साथ नजर आए थे जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर अवार्ड से पुरस्कृत किया गया था.

दीपिका पादुकोण की गर्दन पर आई चोट के चलते विशाल भारद्वाज की फिल्म की लटक गई शूटिंग

इरफान खान की फिल्म Blackमेल का ट्रेलर रिलीज, अपनी ही पत्नी के ब्वॉयफ्रेंड को ब्लैकमेल करते नजर आए इरफान

हिंदी मीडियम के सीक्वल में नजर आएंगे इरफान खान लेकिन नहीं दिखेंगी पाकिस्तान की खूबसूरत एक्ट्रेस सबा कमर

Tags

Advertisement