किंग्स्टन. भारत और वेस्ट इंडीज के बीच हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम पहली पारी में 52.3 ओवर में 196 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से आर. अश्विन ने सर्वाधिक पांच विकेट झटके. मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. तीसरे ओवर में टीम को लगातार दो बॉल पर दो झटके लगे.
टीम को पहला झटका क्रेग ब्रेथवेट (1) के रूप में लगा. जब वे इशांत शर्मा की बॉल पर चेतेश्वर पुजारा को कैच दे बैठे. इसी ओवर की अगली बॉल पर इशांत ने नए बैट्समैन के रूप में आए डेरेन ब्रावो (0) को कोहली के हाथों कैच करा चलता कर दिया. वेस्ट इंडीज को तीसरा झटका मोहम्मद शमी ने दिया. उन्होंने राजेंद्र चंद्रिका (5) को लोकेश राहुल के हाथों कैच करा दिया. जब चंद्रिका आउट हुए तब टीम का स्कोर 3 विकेट पर 7 रन था.
इसके बाद बैटिंग करने आए ब्लैकवुड ने क्रीज पर खड़े सैम्युअल्स का अच्छा साथ देते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया. दोनों ने 81 रन की पार्टनरशिप की। एक वक्त पर बेहद खतरनाक दिख रही इस जोड़ी को 26वें ओवर में आर. अश्विन ने तोड़ा. उसके बाद वेस्टइंडीज के लिए कोई बड़ी साझेदारी नहीं बनी और पूरी टीम 196 रनों पर आउट हो गई.
वेस्टइंडीज के 196 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 126 बन बना लिये थे. वेस्टइंडीज में पहला टेस्ट खेल रहे के.एल राहुल 75 रन बनाकर और चेतेश्वर पुजारा 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.