Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2018: कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान बनने के बाद ट्रोल हुए दिनेश कार्तिक, लोग बोले- घोड़ों की रेस में अब गधे भी दौड़ेंगे

IPL 2018: कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान बनने के बाद ट्रोल हुए दिनेश कार्तिक, लोग बोले- घोड़ों की रेस में अब गधे भी दौड़ेंगे

कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी मिलने के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा कि वह अपनी क्षमता का पूरा उपयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि वह कप्तान चुने जाने से काफी उत्साहित हैं. बता दें कि इससे पहले केकेआर की कप्तानी गौतम गंभीर के हाथों में थी, लेकिन इस बार वह केकेआर टीम का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. इसके बाद क्रिकेट फैंस ने दिनेश कार्तिक को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

Advertisement
दिनेश कार्तिक
  • March 5, 2018 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन 11 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक संभालेंगे. साथ ही रॉबिन उथप्पा को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. फ्रेंचाइसी ने रविवार को इस बात का ऐलान किया है. केकेआर ने नीलामी के समय 32 वर्षीय दिनेश कार्तिक को 7.2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी मिलने के बाद दिनेश कार्तिक ने कहा कि वह अपनी क्षमता का पूरा उपयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि वह कप्तान चुने जाने से काफी उत्साहित हैं. बता दें कि इससे पहले केकेआर की कप्तानी गौतम गंभीर के हाथों में थी, लेकिन इस बार वह केकेआर टीम का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. इसके बाद क्रिकेट फैंस ने दिनेश कार्तिक को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

दिनेश कार्तिक को इससे पहले घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की टीम की कप्तानी का अनुभव प्राप्त है. दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के 10वे सीजन मेंगुजरात लॉयंस की तरफ से खेलते हुए 36.1 की शानदार औसत से 361 रन बनाए थे. इससे पहले मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जा रहा था कि क्रिस लिन को केकेआर ने कप्तान बनाए जाने से की सोच के साथ टीम में जोड़ा है. लेकिन उनकी चोट ने इस गुंजाइश को समाप्त कर दिया था.

कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार बनाया चैंपियन

साल 2012 में आईपीएल के फाइनल मुकाबले मे चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाया. फिर 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब को मात देकर गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स विजेता बनाया. दिल्ली ने गौतम गंभीर को आईपीएल नीलामी के पहले दिन मात्र 2.8 करोड़ रुपये में खरीदा है. अब टीम में गौतम गंभीर की कप्तानी की कमी को पूरा करने की जिम्मेदारी कार्तिक के हाथों में है.

https://twitter.com/dank4food/status/970159192723116032

Nidahas Trophy: बांग्लादेश को बड़ा झटका, ट्राई सीरीज शुरू होने से पहले कप्तान शाकिब अल हसन टीम से बाहर

VIDEO: क्रिकेटर के बाद अब सिंगर के रूप में नजर आए हार्दिक पांड्या, सामने आया ये लुक

https://youtu.be/C1lBNpu3-50

Tags

Advertisement