Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Cuteness Overloaded: बिन मौसम आम का मजा लेती शाहिद कपूर की लाडली मीशा कपूर, फोटो वायरल

Cuteness Overloaded: बिन मौसम आम का मजा लेती शाहिद कपूर की लाडली मीशा कपूर, फोटो वायरल

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कपूर की लाडली मीशा की आम खाते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो काफी क्यूट दिख रही हैं. मीशा की इस फोटो को अभी तक 75 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चके हैं.

Advertisement
Misha Kapoor photos
  • March 5, 2018 9:02 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत कपूर की लाडली मीशा अपनी क्यूट हरकतों की वजह से हमेशा मीडिया की खबरों में बनी रहती हैं. मीशा कभी अपने पापा शाहिद के साथ तो अभी अपने मम्मी मीरा के साथ मस्ती करती नजर आती हैं. आजकल मीशा की सोशल मीडिया पर आम खाते हुए एक फोटो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो बड़े मजे से आम खा रही हैं और पोज देती दिखाई दे रही है.

मीशा कपूर की ये फोटो मीरा राजपूत ने शेयर की है. जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस फोटो को अभी तक 75 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं इस फोटो पर हजारों कमेंट भी हैं. मीरा ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मुझसे बिल्कुल भी इंतजार नहीं हो रहा क्योंकि आम खाने का मौसम पूरे साल का सबसे बेहतरीन मौसम होता है. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि ये फोटो पुराना है या नया.

बताते चले कि हाल में शाहिद कपूर की लाडली को एक बच्चों के ब्रांड ने मीशा को एड में लेने की इच्छा जाहिर की थी. हालांकि मीशा के पेरेंट्स ने इस ऑफर को मना कर दिया था. बताया जा रहा था कि शाहिद अभी मीशा को इंडस्ट्री में नहीं लाना चाहते. उनका मानना है कि मीशा को अभी अपना बचपन एन्जॉय करना चाहिए. जबकि इस ऑफर से मीरा काफी खुश हुई थीं.

https://www.instagram.com/p/Bf5_xqzltr8/?hl=en&taken-by=mira.kapoor

राज कुमार संतोषी की हालत बिगड़ी, सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

रणवीर सिंह ने 12 साल की उम्र में खोई अपनी वर्जिनिटी, ये सितारे भी कर चुके हैं अपनी सेक्स लाइफ का खुलासा

श्रीदेवी की मौत से कुछ दिन पहले बेटी जाह्नवी कपूर ने बताया था अपने और ईशान के रिलेशन का सच

https://www.youtube.com/watch?v=IvJSTww5-LU

Tags

Advertisement