नई दिल्ली. गूगल ने प्रसिद्ध साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद के 136वें जन्मदिन पर डूडल बनाकर उन्हें याद किया है. प्रेमचंद का जन्म 31 जुलाई 1880 को उत्तर प्रदेश के लमही में हुआ था.
प्रेमचंद की कथाओं में ऐसा जादू है कि उन्हें कलम का सिपाही भी कहा जाता है. वैसे तो उनके कई उपन्यासों की चर्चा होती है, लेकिन उनके अंतिम उपन्यास गोदान को सबसे ज्यादा ख्याति मिली.
प्रेमचंद का वास्तविक नाम धनपत राय था. उन्होंने हिन्दी के साथ-साथ उर्दू में भी लिखा. उनकी रचनाओं में गांव, समाज, गरीब किसान की कथाओं की महक अक्सर रहती थी. उन्होंने गोदान, कर्मभूमि, सेवासदन जैसी कई रचनाएं की.