नई दिल्ली. रियो ओलंपिक से पहले डोपिंग मामले में फंसे पहलवान नरसिंह यादव के पिता बेटे के लिए इंसाफ को लेकर वाराणसी में प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. काशी के चोलापुर क्षेत्र निवासी पहलवान नरसिंह यादव के पिता मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे हैं. नरसिंह के पिता का आरोप है कि उनके बेटे को साजिश के तहत फंसाया गया है.
धरने में मौजूद नरसिंह की मां भूलना देवी ने कहा कि मेरे लाल को फंसाया गया है उसने कभी किसी प्रकार का न नशा किया ना ही कोई दवा ली है. उसे रियो ओलंपिक न जाने देने के लिए रोका गया है. अब तो प्रधानमंत्री से ही न्याय की उम्मीद है.
साथ ही नरसिंह के परिजनों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है. नरसिंह के परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी ऐलान किया है कि मांगें पूरी होने तक ये धरना जारी रहेगा.