नई दिल्ली. कांग्रेस ने अडानी की कंपनी पर दाल की हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने कहा है कि अडानी की कंपनी दाल 55 रुपये किलो में खरीद रही है और 175 रुपये किलो में बेच रही है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि कंपनी अब आयात का एकाधिकार हासिल करना चाहती है.
उन्होंने कहा, ‘इस ग्रुप ने मोजांबिक से दाल आयात की. हमें जानकारी मिली है कि 55 रुपये किलो में दाल खरीदी गई और भारत में उसे 175 रुपये किलो में बेचा गया, सरकार की नाक के नीचे यह सब हुआ.’
वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में जनता को संबोधित करते हुए अरहर मोदी का नारा बुलंद किया था. इसके अलावा कांग्रेस ने ढाई लाख की दाल के घोटाले का आरोप लगाते हुए जांच की मांग भी की है.
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने पहले लोगों की नींद छीनने की कोशिश की थी और अब दाल छीनना चाह रहे हैं.