नई दिल्ली. हिंदुस्तान से लेकर चीन तक बारिश और बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. पानी के प्रहार से करोड़ों की आबादी त्रस्त हो गई है. सैलाब में गाड़ियां, घर, जिंदगीभर की कमाई सबकुछ बहती जा रही है.
इतिहास में ये दूसरी बार है कि पानी की मार से चीन में त्राहिमाम मचा है. बाढ़ और बारिश से चीन में अब तक 800 लोगों की मौत हो चुकी है. सैलाब में गाड़ियां तिनके की तरह बह रही हैं. पानी की लहरें अपने साथ घरों को उजाड़ कर ले जा रही हैं.
बारिश से हिन्दुस्तान के कोने-कोने का भी कुछ यही हाल है. उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक बारिश से भारी तबाही मची हुई है. छत्तीसगढ़ में इन दिनों नदियों-नालों पर हर तरफ बाढ़ का पानी चढ़ा हुआ है, जिसकी वजह से आए दिन बाइक के बह जाने या कार बह जाने, बस के बहते-बहते कई दृश्य सामने आते रहते हैं. इंडिया न्यूज के खास शो ‘भारत-चीन में जल प्रचंड. वीडियो पर क्लिक कर देखिए पूरा शो