लखनऊ. बीएसपी प्रमुख मायावती को अपशब्द कहने वाले बीजेपी के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. यूपी STF ने उन्हें बिहार के बक्सर से गिरफ्तार किया है. दयाशंकर सिंह को बक्सर के शुगर मील कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है. वह अपने एक परिजन के यहां छुपे हुए थे.
बता दें कि दयाशंकर ने FIR को को रद्द करवाने और गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. कोर्ट ने दयाशंकर की याचिको को खारिज कर दिया था. अब मामले की अगली सुनवाई 8 अगस्त को होगी. अभी फिलहाल दयाशंकर सिंह को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
दयाशंकर सिंह ने एफआईआर को रद्द करवाने और गिरफ्तारी को रोक लगाने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दाखिल की थी. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दी थी. अब मामले की अगली सुनवाई 8 अगस्त को होगी. बता दें कि दयाशंकर के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी है.
BJP के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह यूपी पुलिस से फरार चल रहे थे. वह कुछ दिन पहले झारखंड के देवघर के वैधनाथ मंदिर में देखे गए थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दयाशंकर सिंह शनिवार को देवघर पहुंचे और बाबा बैघनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.
क्या है मामला ?
दयाशंकर सिंह ने मायावती की तुलना वेश्या से कर दी थी, जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा से काफी बवाल मच. इसके बाद बीजेपी ने दयाशंकर को 6 साल के लिए निकाल दिया है. इसके अलावा पार्टी ने प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष पद से भी उन्हें हटा दिया है. यूपी में इस बीच उनके खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया और गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया.