मुंबई. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे अपने भाई और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने उनके घर मातोश्री पहुंचे. इन दोनों के बीच ये मुलाकात करीब 50 मिनट तक चली. दोनों के बीच इस मुलाकात की वजह अभी तक नहीं हो पाई है, माना जा रहा है कि 27 जुलाई को उद्धव ठाकरे का जन्मदिन था. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों की मुलाकात का कार्यक्रम बना था.
रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी और शिवसेना के बीच की तल्खी के बीच ठाकरे बंधुओं की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. क्योंकि बीएमसी महानगर पालिका के चुनाव अगले साल होने हैं.
सूत्रों से पता चला है कि इन बीएमसी चुनाव में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन नहीं होगा. अगर ऐसा होता है तो राज ठाकरे बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. बता दें कि बाला साहब ठाकरे की मौत के बाद पहली बार राज ठाकरे उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री पहुंचे.