Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हिन्दुस्तान का ‘पोजाइडन’ करेगा समंदर में ड्रैगन का शिकार

हिन्दुस्तान का ‘पोजाइडन’ करेगा समंदर में ड्रैगन का शिकार

हिन्दुस्तान को अब मिल गया है एक ऐसा हंटर जो समंदर में ड्रैगन को देखते ही दबोच लेगा. इस हंटर को देखकर चालाक चीन चिल्ला रहा है, अमेरिका को कोस रहा है. भारत ने अमेरिका के साथ मिलकर समंदर में ड्रैगन की नाकेबंदी की तैयारी पूरी कर ली है. अब हिंद महासागर में चीन ने जरा सी भी उल्टी चाल चली तो उसका खात्मा तय है.

Advertisement
  • July 28, 2016 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. हिन्दुस्तान को अब मिल गया है एक ऐसा हंटर जो समंदर में ड्रैगन को देखते ही दबोच लेगा. इस हंटर को देखकर चालाक चीन चिल्ला रहा है, अमेरिका को कोस रहा है. भारत ने अमेरिका के साथ मिलकर समंदर में ड्रैगन की नाकेबंदी की तैयारी पूरी कर ली है. अब हिंद महासागर में चीन ने जरा सी भी उल्टी चाल चली तो उसका खात्मा तय है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
समंदर में चीन के अवैध कब्जे और उसकी धौंसपट्टी का मुकम्मल जवाब देने वाला महायोद्धा हिन्दुस्तान को मिल गया है. एक ऐसा योद्धा जो आसमान से बाज की तरह झपटेगा और समंदर में चीन के चीथड़े उड़ा देगा. हम बात कर रहे हैं पोजाइडन प्लेन की, जिसका हारपून मिसाइल पलक झपकते टार्गेट को मटियामेट कर सकता है फिर चाहे इसे वॉरशिप से फायर करें या फाइटर प्लेन से. इसका निशाना कभी चुकता नहीं है.
 
अब हिन्दुस्तान के पास होगा वो हंटर प्लेन जो समंदर में चालाक से चालाक दुश्मन का भी चुटकियों में शिकार कर सकता है. इस हंटर प्लेन का नाम है ‘पोजाइडन’ जिसका मतलब है दुश्मन के लिए साक्षात प्रलय. पोजाइडन का सबसे नया और अत्याधुनिक वर्जन पी-8 आई अब हिन्दुस्तान की तरकश में होगा.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
आपको बता दें कि इंडियन नेवी के पास पहले से ही आठ पोजाइडन फाइटर प्लेन मौजूद हैं, जिन्हें अमेरिका से ही खरीदा गया था लेकिन इस बार भारत को मिल रहे पोजाइडन प्लेन पहले से भी ज्यादा घातक और खतरनाक हैं. इनके आने से समंदर में हिन्दुस्तान की ताकत काफी बढ़ जाएगी.

Tags

Advertisement