Veerey Ki Wedding Movie Box Office Collection Day 1: पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की फिल्म वीरे की वेडिंग पहले दिन की कमाई ने निराश किया है. वीरे की वेडिंग की शुरुआत परी के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर धीमी रही. वहीं दर्शकों को फिल्म में पुलकित और कृति के अलावा सपना चौधरी के लटके झटके पसंद आ रहे हैं. क्रिटिक्स द्वारा फिल्म को 5 में से डेढ स्टारर्स दिए हैं.
मुंबई. 2 मार्च को दो बॉलीवुड फिल्में एक साथ रिलीज हो हुई हैं. एक अनुष्का शर्मा की हॉरर फिल्म ‘परी’ है, जिसको लेकर लोगों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और दूसरी फिल्म पुलकित सम्राट की ‘वीरे की वेडिंग’ है. दोनों ही फिल्में अलग-अलग जॉनर की हैं, जिस कारण ट्रेड पंडित इन दोनों से अच्छी कमाई की उम्मीद कर रहे हैं. एक तरफ अनुष्का शर्मा की फिल्म परी दर्शकों को पसंद आ रही हैं, वहीं पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा स्टारर फिल्म वीरे की वेडिंग दर्शकों को कुछ खास लुभा नहीं पाई.
क्रिटिक्स द्वारा फिल्म को 5 में से डेढ स्टारर्स दिए हैं. एक तरफ जहां अनुष्का शर्मा की परी को पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग मिली है तो वीरे की वेडिंग अपने पहले दिन में 1 या 2 करोड़ रुपए ही कमा सकती है. डेली हंट की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ अपने ओपनिंग डे पर 1.50-2.50 करोड़ रुपए कमा सकती है. वहीं वीकेंड की बात करे तो फिल्म करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है.
फिल्म में पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा के अलावा जिमी शेरगिल, सतीश कौशिक, सुप्रिया कार्निक, राजेश बख्शी और युविका चौधरी जैसे कलाकार मौजूद हैं. आशु त्रिखा के डायरेक्शन में बनी फिल्म वीरे के वेडिंग का संगीत मीत ब्रदर्स ने दिया है. फिल्म का भरपूर ग्लैमर दर्शकों को बिग स्क्रीन तक लाने में काम कर सकता है. पहले दिन फिल्म की धीमी शुरूआत के बावजूद सपना चौधरी के लटके झटके भी दर्शकों को एंटरटेन करेंगे. ‘वीरे की वेडिंग’ के गाने ‘हट जा ताऊ’ में सपना जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं.
VIDEO: टल्ली होकर सपना चौधरी ने लगाए गजब के ठुमके, देखने वालों के उड़ जाएंगे होश
3 Storeys song Bas Tu Hai: वैलेंटाइन डे पर मसुमेह के प्यार में डूबे शरमन जोशी, बोले- बस तू है