Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • महिलाओं के लिए खतरनाक है ओवरी कैंसर, इन बातों को कभी ना करें अनदेखा

महिलाओं के लिए खतरनाक है ओवरी कैंसर, इन बातों को कभी ना करें अनदेखा

महिलाओं में ओवरी कैंसर के मामले बढ़ते जा रहे है. महिलाओं को ओवरी कैंसर किसी उम्र में हो सकता है. अमुमन 1 लाख में से 6 महिलाए ओवरी कैंसर से पीड़ित पाई जाती है. अमुमन 1 लाख में से 6 महिलाए ओवरी कैंसर से पीड़ित पाई जाती है. ज्यादातर ओवरी कैंसर 45 से 50 साल या उससे से ज्यादा की महिलाओं को होता है.

Advertisement
these things every woman should know about ovarian cancer
  • March 3, 2018 10:07 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. कैंसर एक खतरनाक बीमारी है. कैंसर की बीमारी के लक्षणो के प्रति जागरूकता होना बहुत जरूरी है. आजकल महिलाओं में ओवरी कैंसर के मामले बढ़ते जा रहे है. महिलाओं को ओवरी कैंसर किसी उम्र में हो सकता है. अमुमन 1 लाख में से 6 महिलाए ओवरी कैंसर से पीड़ित पाई जाती है. ज्यादातर ओवरी कैंसर 45 से 50 साल या उससे से ज्यादा की महिलाओं को होता है. अगर समय पर उपचार शुरू हो जाए तो इस बिमारी से छुटकारा पाया जा सकता है.ओवरी को अंडाशय कहते है. ओवरी की ही मदद से महिला गर्भधारण करने में सक्षम होती है.

ओवरी कैंसर का खतरा
ओवरी का कैंसर वह कैंसर जो ओवरी में किसी घाल होने से हो जाता है. जिन महिलाओं में BRCA 1 ओर BRCA 2 पाए जाते है उन महिलाओं को ओवरी कैंसर होने का डर अधिक होता है. 50 साल की उम्र में ओवरी कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है. ओवरी कैंसर आनुवांशिकता से भी होता है. यदि किसी महिला को ओवरी कैंसर हुआ होता है तो उसकी बेटी को ओवरी कैंसर होने का खतरा अन्य महिलाओं के मुकाबले अधिक होता है.जिन महिलाओं को लंबे समय से बच्चा ना हो रहा हो उन महिलाओं को भी ओवरी कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.

ओवरी कैंसर के लक्षण
पेट में दर्द के साथ सूजन
पेट के निचले भाग में दर्द के साथ साथ सूजन का होना, ओवरी कैंसर का लक्षण है.

मासिक धर्म
समय पर मासिक धर्म ना होना. लंबे समय तक आपका मासिक धर्म समय पर नहीं हो रहा है. तो इसका कारण मासिक धर्म हो सकता है. इस साथ ही पेट के निचले भाग में दर्द हो तो डाक्टर से दिखाएं

यूरिनेशन
पेशाब करते समय दर्द या तकलीफ होना भी ओवरी कैंसर का ही लक्षण है. कई बार यह लक्षण समान्य रूप से होती है. तो जब ही यह लक्षण हो तो डाक्टर पर जरूर जाएं

वजन बढ़ना
अचानक वजन बढ़ना घटना भी ओवरी कैंसर का ही लक्षण होता है. भूख ना लगना.

कमर दर्द
मासिका धर्म के अलावा कमर दर्द रहना और योनी से खून आना भी ओवरी कैंसर का ही लक्षण होता है.
ओवरी कैंसर का उपचार कैंसर के स्टेज पर निर्भर करता है. समय पर पता चलने पर ओवरी कैंसर का इलाज संभव है.

एक जैसी ड्रेस पहनकर हो गए हैं बोर तो इन लॉन्ग, मिनी और मिडी स्कर्ट से खुद को दें स्टाइलिश लुक

खाली पेट चाय पीते हैं तो हो जाएं सतर्क, हो सकती हैं ये गंभीर परेशानियां

हेल्थ टिप्स: अगर ब्रेकफास्ट में खाएंगे ये 5 हेल्दी डिश तो रहेंगे हमेशा फिट

Tags

Advertisement