महिला को धमकी देने वाले आप MLA अमानतुल्लाह को मिली जमानत

महिला के साथ बदसलूकी करने और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से जमानत मिल गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के कार्ट ने अमानतुल्लाह को 50 हजार के निजी मुचलकों पर जमानत दी है.

Advertisement
महिला को धमकी देने वाले आप MLA अमानतुल्लाह को मिली जमानत

Admin

  • July 28, 2016 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. महिला के साथ बदसलूकी करने और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से जमानत मिल गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के कार्ट ने अमानतुल्लाह को 50 हजार के निजी मुचलकों पर जमानत दी है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इससे पहले विधायक को एक दिन के रिमांड पर भेजा गया था. अपने विधायक की गिरफ्तारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि उनके विधायकों को निशाना बनाया जा रहा है.
 
क्या है महिला का आरोप
महिला का आरोप है कि उसने दस जुलाई को आप के ओखला से विधायक अमानतुल्ला को फोन किया था. इसके बाद वो बिजली कटौती की शिकायत करने बाटला हाउस स्थित उनके घर गई.
 
 
वहां उनके साथ मौजूद विधायक ने उसके साथ ने सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी. महिला ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान देते हुए कहा कि जिस कार में अमानतुल्ला सवार थे उससे कुचलने की कोशिश भी की गई.
 
पार्टी समर्थकों ने किया प्रदर्शन
AAP विधायक अमानतुल्ला के खिलाफ तीन अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई गई हैं. गिरफ्तारी के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया. विधायक के समर्थकों ने महिला पर ही गंभीर आरोप लगाते हुए थाने के बाहर जमकर नारेबाजी की.
 
Stay Connected with InKhabar | Android App | Facebook | Twitter
 
क्या है मामला ?
बता दें कि साउथ दिल्ली ओखला से अमानतुल्ला खान को महिला को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. अमानतुल्ला के खिलाफ तीन अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई गई. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 509 और 506 के तहत गिरफ्तार किया गया. 

Tags

Advertisement