पटना. बिहार की सासाराम सीट से बीजेपी सांसद छेदी पासवान की लोकसभा सदस्यता को पटना हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है. छेदी पासवान पर चुनाव में नामांकन के दौरान शपथ पत्र में खुद पर दर्ज क्रमिनल केस छुपाने का आरोप लगाते हुए सदस्यता रद्द करने की याचिका दाखिल की गई थी.
छेदी पासवान के खिलाफ यह याचिका गंगा मिश्रा नाम के एक शख्स ने दाखिल की थी. उनका आरोप था कि छेदी पासवान ने नामांकन के साथ दाखिल आपराधिक मामलों के शपथ पत्र में अपने ऊपर दर्ज मामलों की जानकारी छुपा ली.
मामला लंबे समय से चल रहा था जिसमें आज हाईकोर्ट के जज न्यायमूर्ति केके मंडल ने फैसला सुनाते हुए छेदी पासवान की सदस्यता रद्द कर दी. हाईकोर्ट के फैसले पर छेदी पासवान ने कहा है कि वो फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन इसके खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करेंगे.