क्रिकेट में आजकल अजीबों-गरीब वाकयात हो रहे हैं. कभी कोई बल्लेबाज हेल्मेट के कारण आउट हो जाता है, तो कभी कोई बल्लेबाज एक पैर से भी कोई छक्का लगा देता है तो कभी कोई बल्लेबाज छक्का लगाने के बावजूद आउट हो जाता है. क्वेटा ग्लेडिएटर्स और और पेशावर जालमी के बीच हुए मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ.
दुबईः टी-ट्वेंटी क्रिकेट आने के बाद बल्लेबाज ग्राउंडेड शॉट छोड़कर हर गेंद को छक्का मारने के ही फिराक में रहता है. लेकिन इस चक्कर में उससे कई बार गलतियां भी हो जाती हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही एक बल्लेबाज अपने हेल्मेट के कारण हिटविकेट हो गया था. दुबई में चल रहे पीएसएल में एक बल्लेबाज छक्का लगाने के कारण हिटविकेट हो गया. हालांकि इस बल्लेबाज ने छक्का लगा भी दिया था लेकिन जब उसने पीछे देखा तो बेल्स गिरी हुई थी.
दरअसल क्वेटा ग्लेडिएटर्स और पेशावर जालमी के बीच हुए इस मैच की पहली पारी के अंतिम ओवर में जालमी के तेज गेंदबाज वहाब रियाज की गेंद पर बल्लेबाज अनवर अली कुछ ज्यादा ही बैकफुट आ गए. अनवर अली इस गेंद को छक्का लगाने में तो कामयाब हो गए लेकिन तब तक उनका पैर स्टंप्स को छू चुका था और अनवर अली हिट विकेट आउट हो चुके थे. उन्हेंं इसका अंदाजा भी तब हुआ जब गेंदबाज और अन्य फील्डर जश्न मनाते हुए दिखें. वह इसे हिटविकेट मानने को तैयार भी नहीं थे और क्रीज पर ही जमे रहे.
मैदानी अंपायरों ने फिर थर्ड अंपायर का सहारा लिया. रिप्ले से साफ दिख रहा था कि छक्का लगाने के लिए अनवर अली इतने बैकफुट पर आ गए थे कि वह हिट विकेट हो गए. थर्ड अंपायर ने जब अनवर को आउट दिया तब वह पवेलियन की ओर बढ़ें. इस मैच में पेशावर जालमी ने अपने चोटिल कप्तान डेरेन सैमी की अंतिम ओवरों में बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत जीत हासिल की. देखें वीडियों-
ICYMI: OUT! 19.1 Wahab Riaz to Anwar Ali
Watch ball by ball highlights at https://t.co/OhOiaZDLRV#QGvPZ #HBLPSL #Cricingif #PSL2018 pic.twitter.com/j7lsKOHRsK— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 1, 2018
VIDEO: क्रिकेट इतिहास का अनोखा हिट विकेट, गेंद हेल्मेट पर लगी और हेल्मेट विकेट से जा टकराया
बिजनेस क्लास फ्लाइट से सीधे लोकल ट्रेन का सफर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर की कहानी