INX मीडिया केस: सीबीआई कोर्ट में पेश हुए कार्ति तो पिता पी.चिदंबरम बोले-चिंता मत करो, मैं हूं ना

आईएनएक्स मीडिया से जुड़े कथित रिश्वत मामले में कार्ति को सीबीआई अदालत में गुरुवार में उनकी हिरासत की अवधि बढ़ाने के लिए पेश किया गया था.

Advertisement
INX मीडिया केस: सीबीआई कोर्ट में पेश हुए कार्ति तो पिता पी.चिदंबरम बोले-चिंता मत करो, मैं हूं ना

Aanchal Pandey

  • March 2, 2018 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने गुरुवार को सीबीआई की अदालत में पेश हुए अपने बेटे कार्ति से कहा, “चिंता मत करो मैं यहां हूं.” आईएनएक्स मीडिया से जुड़े कथित रिश्वत मामले में कार्ति को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत में गुरुवार में उनकी हिरासत की अवधि बढ़ाने के लिए पेश किया गया था. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने अपने बेटे की पीठ पर हाथ रखकर उनको हौसला दिया. चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम पहले से ही अदालत में मौजूद थीं. सीबीआई न्यायाधीश सुनील राणा के सामने तीन घंटे चली बहस के दौरान अधिवक्ता दंपति अदालत में मौजूद थे.

 न्यायाधीश ने कार्ति के माता-पिता को जांच अधिकारी की मौजूदगी में सुनवाई के बीच अवकाश के समय में उनसे बात करने की इजाजत दी. अदालत ने इसके बाद अपने फैसले में कार्ति की सीबीआई हिरासत अवधि पांच दिन के लिए बढ़ा दी. न्यायाधीश ने कार्ति को घर का बना भोजन खाने की अनुमति तो नहीं दी, लेकिन उन्हें दवाई लेने और स्वास्थ्य जांच करवाने की इजाजत दी. 

गौरतलब है कि आईएनएक्स मीडिया मामले में कार्ति चिदंबरम को 6 मार्च तक के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में भेज दिया गया है. सीबीआई न्यायाधीश सुनील राणा ने कार्ति के वकील और सीबीआई के वकील के बीच तीन घंटे तक चली तीखी बहस के बाद यह फैसला सुनाया. सीबीआई ने कार्ति के लिए 14 दिनों की हिरासत की मांग की थी और कहा था कि इस गंभीर वित्तीय भ्रष्टाचार मामले में विस्तार से पूछताछ की जरूरत है जो कि राजनीतिक बदले की भावना का मामला नहीं है.

कार्ति चिदंबरम ने गुरुवार को विश्वास के साथ कहा कि वह ‘निर्दोष साबित’ होंगे. सीबीआई हिरासत की अवधि पांच दिन और बढ़ाए जाने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “अदालतों में मेरी कई याचिकाएं लंबित हैं. आखिरकार मुझे निर्दोष ठहराया जाएगा.”

Tags

Advertisement