नई दिल्ली. बीएसपी प्रमुख मायावती को अपशब्द कहने वाले बीजेपी के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट की शरण में गए हैं. उन्होंने मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में एफआईआर को रद्द करवाने और गिरफ्तारी को रोक लगाने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दाखिल की है. जिस मामले पर गुरुवार को सुनावाई होनी है. बता दें कि दयाशंकर के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी है.
भूमाता ब्रिगेड की तृप्ति देसाई ने एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं. इसबार एक युवक की पिटाई के कारण चर्चे में हैं जिसका वीडियो वायरल हो चला है. वीडियो में तृप्ति एक युवक को चप्पलों से पीटती हुई नजर आ रहीं हैं. वीडियो में तृप्ति के साथ एक और महिला दिख रहीं हैं जो युवक की ठुकाई कर रहीं हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा युवक की पिटाई का यह वीडियो 16 सेकेंड का है. यह कथित वीडियो पुणे के शिकरापुर का बताया जा रहा है.
इंडिया न्यूज के INDIA सुपरफास्ट में देखिए देश-दुनिया की बड़ी खबरें.