नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) की महिला कार्यकर्ता सोनी के सुसाइड केस में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपी रमेश भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया है. सोनी ने मरने से पहले दिए बयान में रमेश पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया था.
सोनी ने रमेश के खिलाफ छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए पार्टी से लेकर महिला आयोग तक शिकायत की थी, लेकिन रमेश पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद सोनी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली.
बता दें कि सोनी ने मरने से पहले एक वीडियो में पार्टी के तीन लोगों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उन्होंने मरने से पहले जिन तीन लोगों का नाम लिया था उसमें रमेश भारद्वाज, रजनीकांत और अमित का नाम शामिल हैं. सोनी ने आरोप लगाया था कि रमेश भारद्वाज सोनी पर जबरन रिश्ते बनाने के लिए दबाव डाल रहा था.
रमेश को पहले भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन उसे बाद में बेल मिल गई थी. रमेश आप विधायक शरद चौहान का करीबी है.