Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan, March 1 , 2018 full episode written Live update: क्या आरोही का दुश्मन ही उसका सबसे बड़ा दिवाना?

Ishq Mein Marjawan, March 1 , 2018 full episode written Live update: क्या आरोही का दुश्मन ही उसका सबसे बड़ा दिवाना?

घरवालों को यकीन है कि आरोही मां बनने वाली है. सुनंदा अपनी आधी जायदाद उसके बच्चे के नाम करती है जिससे विराज आगबबूला हो जाता है पृथ्वी तारा पर जानलेवा हमला करता है लेकिन किस नाम से पुकार दीप उसकी जान बचाता है जानकर आप भी चौंक जाएगें

Advertisement
  • March 1, 2018 8:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: आरोही जो कल तक फंसती दिख रही थी वो आज घर वालों के सामने दीप को झूठा साबित कर देती है. दीप को लगता है कि उसके कारण ही आरोही यानि तारा बच्चा गिराना चाहती है वो इस बात से अंजान है कि कभी झूठ का जो खेल आरोही के साथ दीप ने खेला था वही आज तारा के भेष में आरोही दीप के साथ खेलती है. आरोही के कहने पर डॉक्टर्स झूठी रिपोर्ट बनाते हैं दीप को डॉक्टर्स कहते हैं कि ये चमत्कार ही सही लेकिन उसकी बीवी सच में प्रेगनेंट हैं. दीप किसी तरह से तारा को मना कर घर ले आता है जहां सुनंदा तारा यानि की आरोही को गले लगाकर ये कहती है कि उसका ये बच्चा अपनी नानी की आधी जायदाद का मालिक बनेगा. 

ये सुनकर विराट गुस्से में आ जाता है जिसे देखकर आरोही खुश हो जाती है और जानबुझकर विराट के पास जाती है और बोलती है कि दीप के बाद अब पूरा बिजनेस उसका बच्चा संभालेगा. विराट की आग सी भावनाओं में घी डालने का काम कर आरोही वहां से निकल जाती है. 

पृथ्वी विराट के साथ मिलकर प्लान बनाने की कोशीश करता है कि मां को ये एनाउंसमेंट करने से रोकना होगा की वो जायदादा तारा के बच्चे के नाम करेगी. पृथ्वी सोचता है कि ऐसा क्या करे कि ध्यान तारा के बच्चे से हटकर कहीं और हो जाए. शाम को होलिका दहन की शुरूआत तारा करती है. सारा घर होलिका की पूजा में लगा होता है कि अचानक पृथ्वी जलती लकड़ी आरोही क उपर गिराता है वक्त रहते दीप देख लेता है और आरोही का नाम चिल्लाता है दीप और आरोही गले लग जाते हैं. 

विराज दीप से कहता है कि उसने आरोही का नाम चिल्लाया था क्या इसका मतलब ये है कि वो अब भी आरोही से प्यार करता है.  आरोही वैसे ही दीप से नफरत करती है और उसे एक मौका मिल जाता है दीप को घरवालों के सामने अपमान करने का.

Tags

Advertisement