दुबई. भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एंटीगा में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन की बदौलत टेस्ट गेंदबाजों की आईसीसी रैंकिंग में फिर से शीर्ष पर पहुंच गए हैं. अश्विन 2015 में साल के अंत में शीर्ष रैंकिंग पर थे. उन्होंने टैस्ट मैच की दूसरी पारी में 83 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे.
अश्विन के इस प्रदर्शन की बदौलत वो गेंदबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने में सफल रहे. साथ ही 113 रन की पारी खेलकर बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी उन्हें फायदा हुआ और वह ऑल राउंडर की सूची में शीर्ष स्थान मजबूत करने में सफल रहे.
वहीं कप्तान विराट कोहली की एंटीगा में 200 रन की पारी ने भारत को एशिया के बाहर सबसे बड़ी जीत दर्ज करने में मदद की, जिससे वह दो पायदान के फायदे से 12वें स्थान पर पहुंच गये. जबकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 84 रन बनाकर चार पायदान का फायदा हासिल करने में सफल रहे.