देश भर में बीफ का भूत थमने का नाम नहीं ले रहा है. मध्यप्रदेश के मंदसौर में बीफ के शक में दो मुस्लिम महिलाओं की सार्वजनिक पिटाई का मामला सामने आया है. चश्मदीदों के अनुसार जब गौरक्षक महिलाओं से मारपीट और अभद्रता कर रहे थे तो पुलिस मूकदर्शक बनी खड़ी थी. घटना मंदसौर के रेलवे स्टेशन की है.
Mandsaur(Madhya Pradesh): Two women thrashed by Hindu Dal activists at railway station for allegedly carrying beef pic.twitter.com/PJ3KELQjUi
— ANI (@ANI_news) July 27, 2016