वाशिंगटन. अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी हासिल कर ली है. इस साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए हिलेरी ने उम्मीदवारी जीत कर इतिहास रच दिया है. वह अमेरिका के इतिहास की पहली ऐसी महिला बन गईं हैं जिन्होंने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल की है.
क्लिंटन को उम्मीदवारी हासिल करने के लिए बर्नी सैंडर्स से कड़ा मुकाबला करना पड़ा. अब उनकी टक्कर रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से होगी. मंगलवार को फिलाडेल्फिया में डेमोक्रेटिक कन्वेंशन में पार्टी प्रतिनिधियों ने हिलेरी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया.
हिलेरी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हैं. कन्वेंशन में बिल ने भी अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए कहा कि हिलेरी ने उन्हें पब्लिक सर्विस का नया नजरिया दिया है.
पूर्व विदेश मंत्री को कड़ी टक्कर देने वाले सैंडर्स ने भी हिलेरी का समर्थन किया. सैंडर्स ने कहा कि अमेरिका का अगला राष्ट्रपति हिलेरी को ही बनना चाहिए.