गोपालगंज. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने एक बार फिर से बीजेपी-संघ और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. लालू ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस देश तोड़ने की कोशिशों में लगे हुई हैं. लालू ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी को भी दलित विरोधी बताया है. लालू ने बीजेपी पर तंज कसते हुए उसे मदारी की संज्ञा दी है, साथ ही गुजराज के उना तथा देश के अन्य भागों में दलितों पर हो रहे हमलों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने गोपालगंज के सर्किट हॉउस में प्रेस वार्ता में कहा कि उना में एक मरी गाय की चमड़ी निकालने को लेकर दो दलितों को पीट दिया. लालू ने सवाल किया कि संघ और बीजेपी बताएं कि उनके नेता किस जानवर के चमड़े का जूता पहनते हैं. लालू ने बीजेपी और आरएसएस पर देश में नफरत फ़ैलाने का आरोप लगाया.
प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए आरजेडी प्रमुख ने उन्हें दलित विरोधी बताया है. लालू ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी की सोच दलित विरोधी है और वो अपने गुरु गोलवरकर की सोच के अनुरूप संविधान बदलने की कोशिश कर रहे हैं.